‘दोनों इस्लाम के दुश्मन’, भारत संग इजरायल का जिक्र कर ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर

‘दोनों इस्लाम के दुश्मन’, भारत संग इजरायल का जिक्र कर ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर


India Strikes In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान के बड़े नेता बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने संसद में कहा कि भारत इन दिनों अलग थलग पड़ गया और दुनिया के सभी देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि भारत और इजरायल इस्लाम के दुश्मन हैं.

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि सभी इस्लामिक देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और दुनिया के अन्य देश भी उसका साथ दे रहे हैं. भारत के साथ सिर्फ इजरायल खड़ा नजर आ रहा है क्योंकि भारत और इजरायल की एक ही मंशा है. ये दोनों ही देश इस्लाम के दुश्मन हैं.  

‘पाकिस्तान के साथ दुनिया के सभी देश’

भरी संसद में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मेरा ख्याल है कि दुनिया का कोई मुल्क ऐसा नहीं है जिसके साथ हमारे अच्छे संबंध होने चाहिए और वो न हों. हमारे जो भाई हैं गल्फ में अरब गल्फ में उनके साथ हम राब्ते में हैं. ईरान के विदेश मंत्री दो दिन पहले यहां पर आए. उनके साथ एक पूरा दिन डिस्कशन होती रही. इसी तरह हमारे विदेश मंत्री भी तकरीबन यूएई और सऊदी अरेबिया के साथ और कतर के साथ डेली बेसिस पर बात कर रहे हैं. चाइना के साथ भी डेली बेसिस बात हो रही है और हमारा जो यूएन मिशन है सिक्योरिटी काउंसिल में वहां पर बहुत एक्टिव है और बड़ा इफेक्टिवली हिंदुस्तान को वो जवाब दे रहा है. इन कोशिशों को और ज्यादा तेज करके उनको इफेक्टिव करने की जरूरत है.”

‘हिंदुस्तान के साथ सिर्फ इजरायल खड़ा’

उन्होंने कहा, “अभी तक सिर्फ एक दो मुल्कों ने हिंदुस्तान की हिमायत की है. बाकी सारी दुनिया यहां न्यूट्रल खड़ी है और कुछ हमारे दोस्त जो हैं अह वह बिल्कुल क्लियर कट पाकिस्तान के साथ इस वक्त खड़े हैं. तुर्किए, चाइना और अजबैजान खुलेआम पाकिस्तान की हिमायत करने सामने आ चुके हैं लेकिन इस वक्त हिंदुस्तान के साथ सिर्फ इजरायल है. इजराइल का उसके साथ खड़ा होना एक फितरी अम्र है. वो दोनों दुश्मन हैं. इस्लाम के दुश्मन हैं. उनकी इस्लामिक दुश्मनी में मुसलमानों की दुश्मनी में मुसलमान रियासतों की दुश्मनी में वो इकट्ठे हैं.”

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: हमले के बीच कराई नागरिक विमानों की लैंडिंग, कर्नल सोफिया ने बताया- PAK ने अपने ही लोगों को मौत के मुंह में डाला, दिखाई तस्‍वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *