Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच काफी वक्त से तलाक की खबरें चल रही हैं. लेकिन इन दोनों ने तलाक की खबरों को गलत करार नहीं दिया. इस बीच चहल ने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. चहल कहीं घूमने निकले हैं. उनके साथ कोई और भी है. दूसरी ओर धनश्री अपने पैरेंट्स के घर हैं. उन्होंने मां के साथ फोटो शेयर कर यह अपडेट दिया था. लेकिन अहम बात यह भी है कि दोनों के तलाक पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
दरअसल चहल ने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक स्टोरी शेयर की. चहल ने फोटो अपडेट की है. वे किसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं. उनके साथ कोई और भी है. लेकिन चहल के साथ कौन है, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल सकी है. चहल के साथ-साथ धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने हाल ही में एक विज्ञापन में काम किया. धनश्री ने विज्ञापन से जुड़ा अपडेट शेयर किया है.
धनश्री-चहल के बीच क्यों बढ़ गई दूरी –
चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी. इन दोनों के रिश्ते के बीच दरार क्यों आई, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. चहल ने धनश्री के साथ की लगभग सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था. वहीं धनश्री ने अपने नाम से चहल के नाम को हटा दिया था. लेकिन इन दोनों ने तलाक की खबरों को अभी तक नकारा नहीं है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल –
युजवेंद्र चहल काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था. चहल टीम इंडिया के लिए वनडे में 121 विकेट ले चुके हैं. वहीं टी20 में 96 विकेट ले चुके हैं. चहल का एक टी20 इंटरनेशनल में 25 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें : Shakib Al Hasan Arrest Warrant: शाकिब के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जेल जाने की आई नौबत, जानें पूरा मामला