धरती-समंदर दोनों बेकाबू! रूस में भयंकर भूकंप के बाद दुनिया कई हिस्सों में सुनामी का खतरा, अमेरि

धरती-समंदर दोनों बेकाबू! रूस में भयंकर भूकंप के बाद दुनिया कई हिस्सों में सुनामी का खतरा, अमेरि


रूस में आए 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. भूकंप के बाद प्रशांत महासागर के किनारे बसे देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. अलास्का और हवाई में समुद्र की लहरें तेजी से उठती देखी गईं. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुनामी की लहरें कितनी ऊंची और कितनी खतरनाक होंगी. अमेरिका की आपातकालीन एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं.

पश्चिमी अलास्का के अल्यूशियन द्वीप समूह, कोडियाक और दक्षिण-पूर्वी तटों पर लहरें टकरा चुकी हैं. अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. हवाई की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका जताई है और लोगों के लिए आपातकालीन आश्रय खोल दिए हैं. 

उत्तर अमेरिका में सुनामी अलर्ट जारी
अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर हंबोल्ट से लेकर ओरेगन सीमा तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मेक्सिको में भी ऐसी ही चेतावनी दी गई है. हवाई, वॉशिंगटन और ओरेगन के तटीय क्षेत्रों, दक्षिण अलास्का, समाल्गा पास से अट्टू तक के अलेउतियन द्वीपों और कैलिफोर्निया के हंबोल्ट से रिंकॉन पॉइंट तक सुनामी एडवाइजरी लागू है. अलास्कन प्रायद्वीप, ईस्ट अलेउतियंस और ब्रिटिश कोलंबिया में अलर्ट हटा लिया गया है.

दक्षिण अमेरिका के कई देशों में चेतावनी
चिली, एल साल्वाडोर, कोस्टा रिका और निकारागुआ में सुनामी की सीधी चेतावनी दी गई है. कोलंबिया के प्रशांत तटीय इलाकों और इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीपों में एडवाइजरी जारी है.

ओशिनिया के द्वीपों पर खतरे का अलर्ट
पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन द्वीप, मार्केसास द्वीपों के उआ हुका, नुकु हीवा और हिवा ओआ तथा वानुआतु में खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. समोआ में एडवाइजरी जारी है जबकि टोंगा, फिजी, कुक आइलैंड्स, गुआम, सीएनएमआई और अमेरिकी समोआ से अलर्ट हटा लिया गया है.

एशिया और रूस में स्थिति नियंत्रण में
जापान के प्रशांत तट पर सुनामी एडवाइजरी जारी है. वहीं ताइवान, फिलीपींस, चीन के शंघाई और झेजियांग क्षेत्रों तथा जापान के अन्य क्षेत्रों से चेतावनी हटा ली गई है. रूस के कामचटका प्रायद्वीप, सखालिन द्वीप और उत्तरी कुरील द्वीपों के सेवेरो-कुरिल्स्क से भी अलर्ट समाप्त कर दिया गया है.

प्रशांत महासागर के चारों ओर सुनामी का खतरा
प्रशांत महासागर में आए भूकंप के बाद अतिरिक्त झटकों की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरे “पैसिफिक रिम” को सुनामी वॉच पर रखा गया है. उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी चेतावनी अब भी प्रभावी है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया से लेकर अमेरिका के वेस्ट कोस्ट होते हुए मैक्सिको तक के प्रशांत तटीय क्षेत्र को सुनामी एडवाइजरी के तहत रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- आने वाली है महासुनामी, अमेरिका के इन तीन राज्‍यों में मच सकती है तबाही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *