धार्मिक किताबों की बेअदबी, खेत में जले हुए मिले पन्ने, दोषियों पर होगा एक्शन

धार्मिक किताबों की बेअदबी, खेत में जले हुए मिले पन्ने, दोषियों पर होगा एक्शन


Karnataka News: बेलगावी के पास एक खेत में सोमवार को तीन धार्मिक किताबें जली हुई पाई गईं, जिसके बाद हड़कंप मच गया, इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना के बाद समुदाय के सदस्यों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात कुछ बदमाश एक निर्माणाधीन धार्मिक भवन में कथित रूप से घुस गए और भवन के भूतल के उस हिस्से में रखी तीन धार्मिक पुस्तकें उठा ले गए जहां प्रार्थना होती है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब लोग उस स्थान पर प्रार्थना करने आए तो वहां से किताबें गायब थीं. लोगों ने किताबों को खोजना शुरू किया. तलाशने पर करीब 200 मीटर दूर एक खेत में उन्हें किताबें जली हुई मिलीं. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की गई है.

दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

घटना के बाद सभी समुदायों के नेताओं के साथ शांति बैठक आयोजित की गई. उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

बेलगावी के पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?

बेलगावी के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्रामीण पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं.

‘हम दोषियों को पकड़ लेंगे’, बोले पुलिस आयुक्त

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के दिन इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत कार्य के लिए हटा दिया गया था. घटना की जांच की जा रही है और हम दोषियों को पकड़ लेंगे.’’

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Ceasefire Live: आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सीडीएस के साथ हाईलेवल मीटिंग

CJI संजीव खन्ना की फेयरवल में इमोश्नल हुए कपिल सिब्बल और SG तुषार मेहता, अटॉर्नी जनरल बोले- आपकी रगों में न्याय…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *