Bageshwar Dham News: कैंसर मरीजों के लिए बागेश्वर धाम आश्रम बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बनाया रहा है, जिस पर 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे. छतरपुर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के अभी से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया के माध्यम आश्रम से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को 22 फरवरी की रात आश्रम आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया है कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान में सामूहिक विवाह में भी वर वधू को आशीर्वाद देंगे. यह सामूहिक विवाह भी बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें 250 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे.
जानिए कैसा बनेगा कैंसर अस्पताल
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम आश्रम में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार अस्पताल का नाम बागेश्वर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा. इस कैंसर हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य है. इसके अलावा इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे, जहां पर कैंसर मरीजों का इलाज होगा. बागेश्वर इंस्टीट्यूट में सेवाएं देने के लिए इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों से भी चिकित्सक आएंगे.
कथा की राशि से होगा अस्पताल का निर्माण
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी दावा किया है कि कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण उनकी ओर से की जाने वाली कथा और अन्य आमदनी से प्राप्त राशि से किया जाएगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह भी दावा किया है कि इसका संचालन भी कथा से होने वाली आमदनी से किया जाएगा. यहां भर्ती होने वाला मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘रत्ती भर भी सच नहीं है ये सब’, भारत में वोट प्रतिशत बढ़ाने वाले अमेरिकी फंडिंग के दावों पर एसवाई कुरैशी ने दिया जवाब