धोनी-कोहली भी नहीं दिला सके इंग्लैंड में जीत, डरावने हैं टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड

धोनी-कोहली भी नहीं दिला सके इंग्लैंड में जीत, डरावने हैं टीम इंडिया के टेस्ट रिकॉर्ड


India tour of England 2025: शुभमन गिल एंड टीम के लिए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि विराट कोहली, एमएस धोनी की कप्तानी में भी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में कभी नहीं जीत पाई है. विराट के साथ रोहित शर्मा भी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में इस टीम पर और भी दबाव होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1971 में जीती थी. तब हुई 3 मैचों की सीरीज में टीम 1-0 से विजयी हुई थी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में इतिहास रचना चाहेगी. हालांकि इससे पहले 19 बार भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने आई है. इनमें से 3 बार ही भारत सीरीज जीता है.

इंग्लैंड में भारत ने 2007 में जीती थी आखिरी टेस्ट सीरीज

2007 से भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी रखा गया. ये पहली सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेली गई, जिसे भारत ने 1-0 से अपने नाम की. इसके बाद 4 बार भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जिसमें से 3 बार हार चुकी है और एक बार सीरीज ड्रा रही है.

2011 और 2014 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया, तब एमएस धोनी कप्तान थे. लेकिन दोनों बार भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी. 2011 में तो इंग्लैंड ने भारत को पटौदी ट्रॉफी में 4-0 से हराया. 2014 में 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 3-1 से विजयी रही.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 और 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से हराया. हालांकि 2022 में भारतीय टीम सीरीज को ड्रा कराने में सफल रही. ये सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. 

क्या शुभमन गिल रचेंगे इतिहास

भारतीय टीम 18 सालों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऐसा कर सकती है? बिल्कुल कर सकती है, बेशक विराट कोहली और रोहित शर्मा रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी प्लेयर्स भी हैं. कप्तान गिल के साथ, करुण नायर, ऋषभ पंत, केएल राहुल के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज जैसे शानदार गेंदबाज भी हैं.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट शेड्यूल

  • 20-24 जून (हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड)
  • 2-6 जुलाई (एजबेस्टन स्टेडियम)
  • 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
  • 23-27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान)
  • 31 जुलाई4 अगस्त (द ओवल)

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *