नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा को बनाया IPL 2025 की टीम का कप्तान, बुरी तरह हुए ट्रोल

नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा को बनाया IPL 2025 की टीम का कप्तान, बुरी तरह हुए ट्रोल


Best IPL 2025 Team: आईपीएल 2025 का आयोजन समाप्त हो चुका है. विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 साल बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. 3 जून को खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम ने पंजाब किंग्स को हराया. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बेस्ट आईपीएल 2025 टीम चुनी. उन्होंने इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया, जो एमआई में शामिल थे लेकिन कप्तान नहीं थे. इसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बेस्ट आईपीएल टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया, जो अधिकतर इस सीजन सिर्फ बल्लेबाजी के लिए उतरे. वह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बल्लेबाजी करने आए तो किसी मैच में वो इम्पैक्ट प्लेयर की जगह बाहर हुए. शुरूआती मैचों में रोहित फ्लॉप भी हुए थे, हालांकि बाद में उनका बल्ला चलने लगा था. इसके बाद जब सिद्धू ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुना तो सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा.

सिद्धू ने कहा, “रोहित शर्मा कप्तान, मुंबई का राजा, क्यों? पांच आईपीएल ट्रॉफी, एक आईसीसी का वर्ल्ड कप, एक चैंपियन ट्रॉफी, यानी कुछ ऐसा नहीं है, जो बन्दे ने नहीं किया है. दूसरी बात, 7000 रन. जब रोहित 50 बना देते हैं तो टीम को विश्वास हो जाता है कि अब नहीं हारेंगे. और जब पिछली बार हार्दिक पांड्या आए थे तो उन्हें स्वीकारा नहीं था.”

नवजोत सिंह सिद्धू की बेस्ट आईपीएल 2025 टीम में शामिल प्लेयर्स

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *