नाइजर में आतंकवादी हमला, दो भारतीयों की मौत, एक को किया अगवा

नाइजर में आतंकवादी हमला, दो भारतीयों की मौत, एक को किया अगवा


दक्षिण-पश्चिमी नाइजर में एक आतंकवादी हमले में दो भारतीय मारे गए और एक को अगवा कर लिया गया है, भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी. दूतावास ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘नाइजर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक जघन्य आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की दुखद मौत हो गई और एक का अपहरण कर लिया गया.’

स्थानीय मीडिया के अनुसार, राजधानी नियामी से लगभग 130 किलोमीटर दूर डोसो में एक निर्माण स्थल की सुरक्षा कर रही सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया. इसमें वहां काम करने वाले भारतीय को गोली लगी, जिससे ये हादसा हुआ.

पश्चिम अफ्रीकी देश में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह

भारतीय मिशन ने कहा कि वह मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर स्वदेश भेजने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. दूतावास भारतीय की ‘सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित’ करने के लिए भी काम कर रहा है. मिशन ने पश्चिम अफ्रीकी देश में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मरने और किडनैप होने वाले भारतीयों की पहचान

मारे गए भारतीय लोगों में एक की पहली झारखंड के बोकारो जिले के 39 वर्षीय मजदूर गणेश कर्माली के रूप में हुई है, जबकि दूसरा मजदूर कृष्णन दक्षिण भारत का रहने वाला था. वहीं किडनैप भारतीय जम्मू कश्मीर का रहने वाला रणजीत सिंह बताया गया है. भारतीय दूतावास ने नाइजर में रहने वाले सभी भारतीयों को सतर्क रहने की अपील की है. 

सूत्रों के अनुसार, गणेश कर्माली डोसो शहर में एक ट्रांसमिशन लाइन पर काम कर रहा था, तभी पुलिस और उग्रवादी ग्रुप के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कर्माली को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. उसके परिवार का कहना है कि उसी साइट पर बहनोई प्रेमलाल कर्माली भी काम कर रहे थे और वो भी गोली से चोटिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने भाषण में लिया मां काली का नाम, महुआ मोइत्रा ने कसा तंज, कहा- ‘वो ढोकला नहीं खातीं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *