नाइजिरिया में पेट्रोल ले जा रहे ट्रक के पलटने से विस्फोट, 86 की मौत

नाइजिरिया में पेट्रोल ले जा रहे ट्रक के पलटने से विस्फोट, 86 की मौत


Nigeria Petrol Truck: नाइजिरिया में ट्रक विस्फोट में मरने वालों की संख्या कम से कम 86 तक पहुंच गई है. नाइजर राज्य के डिक्को में शनिवार (18 जनवरी 2025) को एक पेट्रोल ट्रक पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे मलबे से ईंधन निकालने गए लोगों की मौत हो गई.

नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-आरा ने एक बयान में कहा, “80 मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. जबकि 5 लोगों को उनके शहर में भेज दिया गया और 1 की मौत की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी है.”

मलबे में से ईंधन निकालने गए लोगों की मौत

स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि लोगों की मौत ट्रक के मलबे से ईंधन निकालने की वजह से हुई. दरअसल जैसे ही एक्सीडेंट हुआ वैसे ही आसपास के लोग ईंधन लूटने के लिए वहां इकट्ठा होने लगे और विस्फोट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

कुछ महीने पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

पिछले साल अक्टूबर में भी नाइजीरिया में ईंधन भरने की कोशिश कर रहे एक पलटे हुए पेट्रोल टैंकर ट्रक में आग लगने से बच्चों सहित 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में घातक टैंकर दुर्घटनाएं आम हैं, जहां ईंधन के ट्रांसपोर्ट के लिए प्रभावी प्रणाली की कमी है. वहां लोग बाल्टियों में ईंधन रखते हैं. ये हालात इसलिए हैं कि क्योंकि देश में ईंधन का अभाव है. साल 2023 में सरकार ने ईंधन पर सब्सिडी खत्म कर दी थी जिसके बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सब्सिडी खत्म होने के बाद ईंधन की कीमत करीब तीन गुना तक बढ़ी है.

 

ये भी पढ़ें:

‘मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये…’, AIIMS में असुविधाओं को लेकर राहुल गांधी का जेपी नड्डा और आतिशी को पत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *