नागालैंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नागालैंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक


नागालैंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (NBSE) ने आज हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC – कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC – कक्षा 12) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्कशीट देख सकते हैं.

अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं मार्कशीट

बोर्ड ने मार्क्स और मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा वेबसाइट पर सक्रिय कर दी है. छात्रों को अब अपने रोल नंबर के ज़रिए सीधे पोर्टल पर लॉगिन कर परिणाम प्राप्त करने का मौका मिलेगा. यह एक आसान और तेज तरीका है जिससे विद्यार्थी अपने परिणाम तुरंत देख सकते हैं.

कब हुई थीं परीक्षाएं?

इस वर्ष HSLC (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 12 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं. वहीं HSSLC (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 11 फरवरी से 7 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.

यह भी पढ़ें- UP Board Toppers 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में टॉप करने वालों की ये रही मार्कशीट, नंबर देखकर चौंक जाएंगे आप

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले nbsenl.edu.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर ‘HSLC’ या ‘HSSLC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अपने रोल नंबर और अन्य विवरण भरें और सबमिट करें.
  • स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
  • स्टेप 5: फिर छात्र उसका प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट सेव रख लें.

यह भी पढ़ें- पिछले साल की तुलना में कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां जान लें किस साल कितने बच्चे हुए पास

दस्तावेज मिलेंगे 2 मई से

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी छात्रों के मूल दस्तावेज़ 2 मई से 6 मई 2025 के बीच संबंधित केंद्र अधीक्षकों को वितरित किए जाएंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 

डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट 

यह भी पढ़ें- UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड के यश प्रताप सिंह ने 10वीं परीक्षा में किया टॉप, जानें कितने आए नंबर और किस स्कूल से की पढ़ाई

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *