नीदरलैंड पहुंचकर ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट, बोले- मैंने दी थी ट्रेड डील की

नीदरलैंड पहुंचकर ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट, बोले- मैंने दी थी ट्रेड डील की


Trump on India-Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बयान दिया है. नीदरलैंड में आयोजित नाटो समिट 2025 में शिरकत करने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि मैंने ट्रेड की धमकी देकर दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया.  

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध मैंने कारोबार को लेकर फोन पर धमकी देकर खत्म कराया. मैंने कहा कि अगर आप एक दूसरे से लड़ने जा रहे हैं तो हम कोई ट्रेड डील नहीं करेंगे.

यूएस राष्ट्रपति ने कहा, ‘पिछले सप्ताह पाकिस्तान के जनरल मेरे कार्यालय में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वह एक महान सज्जन हैं, वह एक महान व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें समझाया और कहा कि अगर आप लड़ने जा रहे हैं तो हम ट्रेड डील नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि नहीं, मैं ट्रेड डील करना चाहता हूं और इस तरह मैंने परमाणु युद्ध रोक दिया.’

पहले भी कई बार ट्रंप ले चुके क्रेडिट

डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि मैंने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया. ट्रंप ने अभी कुछ दिनों पहले भी कहा था कि मैंने युद्ध रुकवाया. मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं. हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की हाल ही में फोन पर हुई बातचीत के 12 घंटे बाद ही ट्रंप का ये बयान आया था. 

पीएम मोदी ने बीते दिनों ट्रंप से फोन पर बातचीत की थी और इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से कई मुद्दों पर बातचीत की थी. विदेश सचिव ने जानकारी देते हुए बताया था कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े किसी भी विषय में व्यापार से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई.

उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के कहने पर ही भारत ने सीजफायर किया था. भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें:

फिलिस्तीनियों पर बरसीं गोलियां तो गुस्से में आए ओवैसी, नेतन्याहू का नाम लेकर बोले- ‘इंसानियत के नाम पर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *