नेपाल में लोगों में बीयर पीने की आदत में काफी तेजी आई है, जिससे सरकार की आय पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. केवल पिछले छह महीनों में ही सरकार ने बीयर बिक्री से 17.25 अरब नेपली रूपये का कर (Excise Duty) एकत्र किया है. इस आंकड़े से घरेलू बीयर उत्पादन और खपत में बढ़ोतरी का पता चलता है. देश में बीयर की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे युवा पीढ़ी में बढ़ती मांग और शहरी क्षेत्रों में बार और रेस्टोरेंट्स की संख्या में वृद्धि मुख्य कारण बताए जा रहे हैं.
बीयर उत्पादन और खपत में 38.31% की वृद्धि
ऑडिटर जनरल के ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में स्थानीय रूप से उत्पादित बीयर की खपत पिछले साल की तुलना में 38.31% बढ़ गई है. शराब से होने वाली इनकम में 26.64% का साल-दर-साल उछाल देखा गया है. इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में यह आय 15.36 अरब नेपली रूपये तक पहुंच गई है. वहीं, तंबाकू से होने वाली आय में मामूली वृद्धि हुई, जो 12.92 अरब से बढ़कर 13.79 अरब नेपली रूपये हो गई.
बीयर और शराब की खपत बढ़ने की क्या है वजह?
नेपाल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि बीयर और शराब की खपत बढ़ने की बड़ी वजह बढ़ती मांग और कर दरों में वृद्धि है. तंबाकू का उत्पादन लगभग पहले जैसा होने के बावजूद, कर बढ़ने से राजस्व में भी वृद्धि हुई है.
इसी साल सरकार ने की थी शराब, तंबाकू और सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा
इस साल मई में सरकार ने शराब, तंबाकू और सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा की थी. इस बारे में पूर्व वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल ने संधि संसद के संयुक्त सत्र में बजट पेश करते समय जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें-