नोबल प्राइज विजेता से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इस यहां से की है पढ़ाई, ऐसे मिलता है एडमिशन

नोबल प्राइज विजेता से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने इस यहां से की है पढ़ाई, ऐसे मिलता है एडमिशन


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जिसे आमतौर पर JNU के नाम से जाना जाता है, भारत के सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में से एक है. 1969 में स्थापित, यह यूनिवर्सिटी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में 1000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली हुआ है. JNU की शुरुआत में मुख्य उद्देश्य सामाजिक विज्ञान और भाषाओं पर था, लेकिन आज यह साइंस, मैथ्स, कंप्यूटर, और कई अन्य विषयों में भी उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है. विश्वविद्यालय में कुल 10 स्कूल और 4 विशेष केंद्र हैं, जो स्नातक से लेकर डॉक्टरेट तक की शिक्षा प्रदान करते हैं.

इस तरह होता है यूनिवर्सिटी में एडमिशन 

प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो JNU में दाखिला CUET-PG के माध्यम से होता है. स्नातक/बैचलर्स कोर्स के लिए CUET-UG और रिसर्च प्रोग्राम के लिए JNU एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JNUEE) का आयोजन किया जाता है. प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रों का चयन उनकी मेरिट और आरक्षण नीति के आधार पर किया जाता है.

ये है इस यूनिवर्सिटी में फीस 

फीस स्ट्रक्चर की बात करें तो JNU भारत के सबसे किफायती विश्वविद्यालयों है. जहां Ph.D, M.Phil, M.Tech, MPH, M.A, M.Sc, MCA, B.A (HONS) की फीस मात्र 400 रूपये है जबकि PGDT की फीस 12 हजार रुपये, वहीं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और MBA की फीस 14 हजार रुपए निर्धारित है. 

नोबेल पुरस्कार विजेता समेत कई राजनेता और पत्रकार पढ़ चुके हैं यहां से 

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पत्रकार बरखा दत्त, लेखक और कार्यकर्ता चेतन भगत. इन हस्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और JNU की अकादमिक एक्सीलेंस को प्रमाणित किया है.

24 घंटे खुलती है लाइब्रेरी 

JNU की खास बात यह है कि यहां का एजुकेशनल एनवायरमेंट बेहद जीवंत है. यहां क्लासरूम टीचिंग के साथ-साथ विभिन्न सेमिनार, कार्यशालाएं और चर्चाएं नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं. विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय, जो 24 घंटे खुला रहता है, छात्रों के लिए ज्ञान का खजाना है.

ये है हॉस्टल सिस्टम, मिलती हैं ये सुविधाएं 

JNU की एक अन्य विशेषता है इसका हॉस्टल सिस्टम. विश्वविद्यालय में कई हॉस्टल हैं जो छात्रों को किफायती दरों पर रहने की सुविधा प्रदान करते हैं. इससे देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों को यहां पढ़ने में सुविधा होती है.

यह भी पढ़ें: जिस यूनिवर्सिटी में दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता रही हैं छात्र संघ की अध्यक्ष, जानिए वहां कैसे मिलता है एडमिशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *