Matt Henry Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पूर्व न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उत्साह जताया है कि खिताबी भिड़ंत में मोहम्मद शमी और मैट हेनरी, दो तेज गेंदबाजों की टक्कर मनमोहक होगी. साथ ही चोपड़ा ने यह भी संदेह जताया कि मैट हेनरी फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर ऐसा है तो यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका भी है क्योंकि हेनरी टूर्नामेंट में अभी तक 10 विकेट ले चुके हैं.
भारत के लिए अच्छी खबर?
अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते समय आकाश चोपड़ा ने बताया कि यह बता पाना मुश्किल है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी और मैट हेनरी में से कौन बेहतर रहा है? उन्होंने कहा, “एक तरफ मोहम्मद शमी हैं, दूसरी ओर मैट हेनरी. आप कैसे उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं? इन दोनों की बराबरी की टक्कर होगी. अगर हेनरी ने हमारे खिलाफ 5-विकेट हॉल पूरा किया, शमी ने ऐसा ही बांग्लादेश के खिलाफ किया. हेनरी फाइनल खेल पाएंगे या नहीं, इस पर कुछ संदेह है. मैं नहीं जानता कि वो क्या फैसला लेंगे?”
न्यूजीलैंड का मेन गेंदबाज घायल
मैट हेनरी अभी तक चैंपियंस टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट झटक चुके हैं. उन्हें 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले मे कैच पकड़ते समय कंधे में चोट आई थी. तभी से हेनरी की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है. दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद शमी के विषय पर यह कहा कि यह शायद उनके पास ICC ट्रॉफी जीतने का आखिरी अवसर हो सकता है. चोपड़ा ने संदेह जताया कि शायद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के प्लान में शामिल ना हों. यह देखने योग्य बात होगी कि शमी और हेनरी में से कौन चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनता है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकाने का मौका, टीम इंडिया 14वीं बार खेलेगी फाइनल