न्यूयॉर्क शहर एक बार फिर प्रकृति के प्रकोप का शिकार हो गया है. गुरुवार (31 जुलाई 2025) को आए एक शक्तिशाली तूफ़ान और लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों ने शहर की नाजुक स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.
पार्क स्लोप के 7वें एवेन्यू स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें स्टेशन की दीवारों से पानी तेजी से रिसता हुआ नजर आ रहा है. यह नजारा न केवल यात्रियों के लिए खतरनाक था, बल्कि यह मेट्रो सिस्टम की तैयारियों पर भी सवाल खड़े करता है. ब्रुकलिन के जे स्ट्रीट-मेट्रोटेक स्टेशन की एक तस्वीर में देखा गया कि पानी झरने की तरह स्टेशन के अंदर बह रहा है. इससे जाहिर होता है कि यह कोई मामूली जलजमाव नहीं, बल्कि एक गंभीर आपदा है.
Floodwater seeped through the walls of the 7th Avenue station in Park Slope on Thursday as storms brought heavy rain and flooding to New York City. pic.twitter.com/0MwNrPgyJx
— Muhammad Arshad (@arshadtx) July 31, 2025
डूबी कारें और ठप हुई ट्रेनें
बारिश और तूफ़ान की वजह से सड़कों पर भारी जलभराव हो गया. क्वींस के क्लियरवाटर एक्सप्रेसवे पर एक कार पूरी तरह से डूबी हुई दिखाई दी. ब्रुकलिन में क्यू लाइन की ट्रेनों को एक गिरे हुए पेड़ के कारण रोक दिया गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. ट्रैफिक जाम, डूबे वाहन, और रद्द की गई ट्रेन सेवाएं यह संकेत देती हैं कि शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस आपदा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे निवासियों को और कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
मेयर एरिक एडम्स की चेतावनी और आपातकालीन आदेश
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने ट्विटर पर घोषणा की और लिखा कि मैंने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. यात्रा सलाह और बाढ़ की चेतावनी सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. हो सके तो जहां हैं वहीं रहें. उन्होंने विशेष रूप से बेसमेंट अपार्टमेंट में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने और ऊंचाई वाली जगहों पर जाने की सलाह दी. अगर आप बेसमेंट में रह रहे हैं और अब तक ऊंचाई पर नहीं गए हैं तो अभी निकल जाएं. मेयर का यह संदेश सीधे तौर पर लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है.
ज़ोहरान ममदानी की प्रतिक्रिया-घर के अंदर रहें
डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने भी ट्विटर पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने लिखा, “एक शक्तिशाली तटीय तूफ़ान हमारे शहर से टकरा रहा है और ख़तरनाक बाढ़ हज़ारों न्यूयॉर्कवासियों को प्रभावित कर सकती है.” उन्होंने नागरिकों को सुझाव दिया कि वे मेट्रो स्टेशनों या जलमग्न सड़कों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. उनकी बातों से यह स्पष्ट है कि यह समय राजनीतिक बयानबाज़ी का नहीं, बल्कि सामूहिक सुरक्षा का है.
ये भी पढ़ें: भारत समेत सभी देशों से टल गया टैरिफ का खतरा, ट्रंप ने दी राहत, सामने आई नई तारीख