Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच है. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी. पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं दिल्ली की टीम बाहर है.
पंजाब किंग्स अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम हर हाल में टॉप-2 में बने रहने की कोशिश करेगी. इस सीजन पंजाब ने 12 मैचों में 8 मुकाबले जीते हैं. टीम के कुल 17 अंक हैं. वहीं दिल्ली 13 मैचों में सिर्फ 6 मैच ही जीती है. दिल्ली का यह आखिरी मैच है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
पंजाब और दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. पंजाब ने 17 बार दिल्ली को हराया है. वहीं दिल्ली ने पंजाब को 16 मैचों में शिकस्त दी है. आज के मैच में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच इस साल थोड़ी स्लो रही है. यहां ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं. ओस का इतना प्रभाव यहां देखने को नहीं मिला है. टॉस जीतने वाली टीम इसके बाद भी चेज़ करने का फैसला ले सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. वैसे तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत के चांस ज्यादा हैं. पंजाब इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़/विजयकुमार वैसाख और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान)/माधव तिवारी, विपरज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा और मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर- मुकेश कुमार