Punjab Board 10th Result 2025 Out: पंजाब बोर्ड से दसवीं कक्षा की (Punjab Board 10th Class Result)परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने क्लास 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. छात्र रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा.
इस साल कुल 277746 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 265548 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 95.61% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 96.85% रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 94.50 फीसदी और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50% है. शहरी क्षेत्र का पास प्रतिशत 94.71% रहा. जबकि ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत 96.09% है.
Punjab Board 10th Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट ऑनलाइन
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Class 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी ‘अल्माज-आंतेय’ की कहानी!
Punjab Board 10th Result 2025: इंटरनेट नहीं है? तो SMS से देखें रिजल्ट
अगर रिजल्ट चेक करते समय इंटरनेट या वेबसाइट स्लो हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए मोबाइल में जाएं और ये मैसेज टाइप करें- PB10 (स्पेस) रोल नंबर उदाहरण: PB10 12345678. अब इसे 5676750 पर भेज दें. कुछ ही देर में आपके नंबर आपके मोबाइल पर आ जाएंगे. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट जरूर सेव कर लें.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू महिला ने कर दिया कमाल, पहली बार मिला अधिकारी का ये वाला पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI