पनामा नहर की वापसी, मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी… डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें

पनामा नहर की वापसी, मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी… डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें


Donald Trump Speech: रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समय के मुताबिक, दोपहर 12:00 बजे यूएस कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में आयोजित किया गया. ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और बच्चों की मौजूदगी में दूसरी बार शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं.

ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें

1. डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर को वापस लेने का वादा किया. उन्होंने कहा कि नहर के निर्माण के दौरान 38,000 अमेरिकी मारे गए. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि नहर का संचालन चीन कर रहा है. अपने उद्घाटन भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि पनामा को नहर पर नियंत्रण देना एक बेवकूफीभरा गिफ्ट था और उन्होंने इसे वापस लेने का वादा किया.

2. ट्रंप ने दक्षिणी सीमाओं पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि सभी अवैध प्रवेश रोक दिए जाएंगे और वे आपराधिक तत्वों को वापस मेक्सिको भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि वे आपराधिक गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में मानेंगे.

3. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी हत्या की कोशिश सहित अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया. उन्होंने यह भी कहा कि कि 20 जनवरी सभी अमेरिकियों के लिए आजादी वाला दिन है.

4. डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के प्रशासन की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने भ्रष्टाचार और अक्षमता के कारण देश की सीमाओं को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब ट्रंप प्रशासन देश में अखंडता, वफादारी और क्षमता बहाल करके दिखाएगा.

5. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि ये अमेरिका का गोल्डन एरा होगा और वह हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे. नई पहलों के अलावा उन्होंने फ्री स्पीच को वापस लाने और सेंसरशिप को खत्म करने की भी घोषणा की.

6. डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर हमला करते हुए अमेरिका में अवैध रूप से घुसने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया.

7. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए विदेशी देशों पर टैरिफ लगाने का संकल्प लिया और एक ऐसा समाज बनाने की कसम खाई जो कलर ब्लाइंड और मेरिट आधारित हो.

8. उन्होंने पनामा नहर से गुजरने के लिए अमेरिकी जहाजों से अधिक शुल्क लिए जाने के मुद्दे पर भी रोशनी डाली और इस मामले को उठाने और कार्रवाई करने का इरादा जताया.

9. उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिकी की खाड़ी करने की भी घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीबीपी वन को खत्म कर दिया है. इसने लगभग 1 मिलियन प्रवासियों को ऑनलाइन नियुक्तियों के साथ कानूनी रूप से प्रवेश करने की अनुमति दी थी.

10. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने पेरिस जलवायु समझौते से दूसरी बार हटने का इरादा किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा. 

ये भी पढ़ें: ‘ड्रग्स तश्कर आतंकी घोषित होंगे, अवैध अप्रवासियों को बाहर करेंगे’, राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये बड़े फैसले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *