‘परिवारों को मिले गलत शव’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर यूके के परिजनों का दावा; MEA ने दिया ये जवाब

‘परिवारों को मिले गलत शव’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर यूके के परिजनों का दावा; MEA ने दिया ये जवाब


गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया AI-171 हादसे के बाद शवों की पहचान की पहचान कर ली गई और उन्हें परिवारों को सौंप दिया गया है. इस बीच ब्रिटेन के दो पीड़ित परिवारों ने दावा किया है कि उन्हें गलत शव मिले हैं. लंदन में डीएनए टेस्ट के बाद परिजनों को जब ये बात पता चली तो एक परिवार ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य परिवार को मृतक के अवशेष दूसरे यात्री के अवशेषों के साथ मिक्स होकर मिले हैं. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि हादसे के बाद मृतकों की डीएनए मैचिंग सही तरीके से नहीं की गई, जिसकी वजह से वो गलत शव यूके पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ब्रिटिश नागरिकों का अंतिम संस्कार भारत में ही किया गया, जबकि 12 यात्रियों के पार्थिव शरीर ब्रिटेन भेजे गए.

हम ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे: MEA

इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने ये रिपोर्ट देखी और हम ब्रिटिश पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में हुए दुखद हादसे के बाद संबंधित अधिकारियों ने प्रोटोकॉल और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुसार पीड़ितों की पहचान की थी. सभी पार्थिव शरीरों को बहुत ही पेशेवर तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया. हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं.

पीड़ित परिवारों ने की जांच की मांग

लंदन में रह रहे पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अहमदाबाद हादसे के बाद यात्रियों के शव कैसे बरामद किए गए और उनकी पहचान कैसे हुई? पीड़ित परिवारों ने इस मामले की जांच की मांग की है.” अहमदाबाद में 12 जून को हुए दर्दनाक विमान हादसे में 260 लोगों की जाने चली गई. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सवार थे.

ये भी पढ़ें : जो अमेरिका, चीन, रूस भी न कर सके PAK के दोस्त तुर्किए ने बना दिया ऐसा हथियार, हवा में ही भून देगा दुश्मन ड्रोन, भारत की बढ़ा दी टेंशन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *