पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  

पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  


साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह न तो कोई फिल्म है न ही राजनीति. उनके बेटे मार्क शंकर के सिंगापुर स्थित स्कूल में आग लग गई. इस घटना के बाद लोगों की नजर अब उस स्कूल पर टिक गई है जहां मार्क मौजूद थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर के रिवर वैली रोड स्थित एक शॉपहाउस में मंगलवार सुबह आग लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गए. सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) के अनुसार आग सुबह 9:40 बजे लगी और दूसरी और तीसरी मंजिल को प्रभावित किया. आग के दौरान कई बच्चे तीसरी मंजिल की खिड़की पर फंसे हुए थे. स्थानीय निर्माण मजदूरों और अन्य लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सीढ़ियों और मचान का उपयोग करके बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवन कल्याण के बेटे ने Tomato Cooking School, Singapore में एडमिशन लिया है, जो कि खास तौर पर बच्चों के लिए कुकिंग क्लासेस और कैंप्स आयोजित करता है. टमाटो कुकिंग स्कूल ने एक बयान में कहा है कि वे शॉपहाउस में हुई आग से दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. स्कूल की तरफ से कहा गया है कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?

कितना खर्चा आता है इस स्कूल में?

Tomato Cooking School सिंगापुर के हाई-प्रोफाइल और क्रिएटिव कोर्सेज वाले स्कूलों में गिना जाता है. यह स्कूल बच्चों को खाना बनाना सिखाने के साथ-साथ उन्हें इंडिपेंडेंट और क्रिएटिव भी बनाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यहां की फीस 400 SGD (लगभग 25,000) प्रति सप्ताह है.

स्कूल की खासियत

  • हर बच्चे के लिए अलग कुकिंग स्टेशन
  • प्रोफेशनल शेफ की निगरानी में पढ़ाई
  • बच्चों को खाना बनाने का रियल एक्सपीरियंस
  • प्रैक्टिकल और एजुकेशनल एनवायरनमेंट

यह भी पढ़ें-

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *