पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने की अमित शाह से बात, कहा- जम्मू-कश्मीर जाएं गृहमंत्री

पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने की अमित शाह से बात, कहा- जम्मू-कश्मीर जाएं गृहमंत्री


Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा. यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री सऊदी अरब के राजकीय दौरे पर जेद्दा में हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी चीफ, गृह सचिव मौजूद हैं. शाह ने एलजी मनोज सिंह, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर डीजी और सेना के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) की सुबह आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हैं. चश्मीदीदों के मुताबिक, आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे और नाम पूछकर गोली चलाई.  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *