पहलगाम में आतंकियों को फोन पर आदेश दे रहा था ISI अधिकारी, abp न्यूज पर चौंकाने वाले खुलासे

पहलगाम में आतंकियों को फोन पर आदेश दे रहा था ISI अधिकारी, abp न्यूज पर चौंकाने वाले खुलासे


India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने कहा कि इस आतंकी हमले के दौरान आईएसआई (ISI) का डीजी स्पेशल ऑपरेशंस शहाब असलम आतंकवादियों से बातचीत कर रहा था. एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आदिल राजा ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और ISI चीफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

आसिम मुनीर के इशारों पर हुआ था आतंकी हमला

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल राजा ने कहा कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के आदेश पर ISI प्रमुख असीम मलिक और डीजी स्पेशल ऑपरेशंस जनरल शहाब असलम ने पहलगाम आतंकी हमले की कमान संभाली थी. उन्होंने कहा कि जिस समय पहलगाम में हमला हो रहा था ठीक उसी दिन ISI का DG स्पेशल ऑपरेशंस शहाब असलम आतंकियों को मॉनिटर कर रहा था. आदिल राजा दो फोन नंबर भी बताए जिससे पाकिस्तान के अफसर आतंकियों से बात कर रहे थे.

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी ने खोला पोल

आदिल राजा ने कहा कि उन्हें ये सारे सबूत ISI में काम कर रहे अधिकारियों ने दिए हैं. यह पहला मौका नहीं है जब आदिल राजा ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना की भूमिका को लेकर खुलासा किया हो. इससे पहले 5 मई को उन्होंने कहा था कि पहलगाम में आतंकी हमला तत्कालीन सेना प्रमुख असीम मुनीर के इशारे पर किया गया था. जिस तरह से आदिल लगातार पाकिस्तानी सेना और ISI की पोल खोल रहे है इसे लेकर उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है. कुछ साल पहले आदिल राजा ने सबूतों के साथ खुलासा किया था कि पाकिस्तान की सेना और ISI खरीद फरोख्त में घोटाला कर रही है.

‘ISI ने पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन कराया’

उन्होंने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन ISI ने करवाया है और इमरान खान को जेल में बंद किया है. इन दोनों घटनाक्रम के बाद ब्रिटेन की अदालत में पाकिस्तान की सेना ने अपने ही रिटायर्ड सैन्य अधिकारी आदिल राजा के खिलाफ झूठे और फर्जी सबूतों के आधार पर काउंटर टेररिज्म का केस दायर करवाया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की पोल खोलने पर उनके खिलाफ ब्रिटेन में मानहानि का केस दर्ज किया था.

पाकिस्तानी सेना ने आदिल की मां और बहन को गिरफ्तार कर पाकिस्तान में नजरबंद कर रखा है. उन्हें न घर से निकलने की इजाजत है और न ही आदिल से बातचीत करने की. आदिल के मुताबिक कुछ ही महीने पहले उनकी मां और बहन को पाकिस्तानी सेना के पुरुष अधिकारी ने बाल पकड़ कर मारा और घसीटा था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *