पहलगाम हमला: ‘हां पाकिस्तान ने 30 साल किया Dirty Work’, रक्षा मंत्री का आतंकवाद पर कबूलनामा

पहलगाम हमला: ‘हां पाकिस्तान ने 30 साल किया Dirty Work’, रक्षा मंत्री का आतंकवाद पर कबूलनामा


Jammu Kashmir Terror Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का पहलगाम आतंकी हमले के बाद हैरान करने वाला बयान आया है. ख्वाजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा ने यह भी माना कि पाकिस्तान पिछले 30 सालों से टेरर फंडिंग कर रहा है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के मसले पर भी प्रतिक्रिया दी है.

आसिफ ख्वाजा ने स्काई न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, ”हम तीस सालों से अमेरिका और ब्रिटेन के लिए यह काम करते आ रहे हैं. हमारी यह गलती थी. हमें इससे नुकसान हुआ है.” ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दुनिया को दोनों देशों के बीच लड़ाई की संभावना को लेकर चिंतित होना चाहिए, क्यों कि दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार हैं.

पाक रक्षा मंत्री ने लश्कर के सवाल पर दिया जवाब –

पाक रक्षा मंत्री आसिफ से लश्कर-ए-तैयबा को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है.  आसिफ ने ये बात भी मानी की लश्कर का पाकिस्तान में लिंक मिला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ लश्कर का लिंक मिलने का मतलब ये नहीं है कि हम उसकी मदद करते हैं. 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने उठाया सख्त कदम तो पाक ने भी दिया जवाब –

भारत ने पहलगाम हमले के बाद 7 कड़े फैसले लिए. इसमें सिंधु जल संधि से लेकर अटारी बॉर्डर तक से जुड़े कड़े फैसले लिए गए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने तेवर दिखाते हुए भारतीयों का वीजा कैंसिल कर दिया है. उसने वाघा बॉर्डर बंद करने की भी घोषणा. पाकिस्तान ने कहा कि हम पहले भी ताकत दिखा चुके हैं. इस बार भी चुप नहीं बैठेंगे.

पाकिस्तान के डबल गेम पर पूछा सवाल तो क्या बोले आसिफ ख्वाजा –

आसिफ ख्वाजा से पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर चल रहे डबल गेम पर सवाल किया गया. इस उन्होंने सिर पकड़ लिया. हालांकि आसिफ ने पाक की गलती को माना. उन्होंने कहा, ”किसी भी मसले को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाना बहुत आसाना है. हमने एक गलती थी, और हमें इसके लिए नुकसान उठाना पड़ा. अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध में और बाद में 9/11 के बाद शामिल नहीं हुए होते, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता.”

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: 5 साल के अजान को छोड़ना होगा भारत, पाकिस्तानी बहू सादिया अल्वी ने लगाई गुहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *