‘पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ’, अब PAK के खिलाफ भारत के साथ खुलकर आया ये देश

‘पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ’, अब PAK के खिलाफ भारत के साथ खुलकर आया ये देश


Ethiopian Ambassador on Pahalgam Terror Attack: भारत में इथियोपिया के राजदूत फेसेहा शॉवेल गेब्रे ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि, इस दौरान उन्होंन ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के सटीक प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की सराहना भी की और आतंकवाद के खिलाफ इथियोपिया और भारत के साझा संघर्ष का भी जिक्र किया.

इथियोपियन राजदूत ग्रेब्रे ने मंगलवार (21 मई, 2025) को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मई महीने के अंत तक भारत का एक प्रतिनिधिमंड इथियोपिया के दौरा करने वाला है और वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करेंगे.

पहलगाम हमले के लिए पूरी तरह पाकिस्तान जिम्मेदार: राजदूत

इथियोपियन राजदूत ने कहा, “इथियोपिया ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है. वहीं, भारत ने बहुत ही जिम्मेदारी के साथ इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और किसी भी तरह से उन्होंने स्थिति को बढ़ावा नहीं दिया.”

उन्होंने कहा, “इस आतंकी हमले के पीछे साफ तौर पर पाकिस्तान का हाथ है, पाकिस्तान में समस्या खड़ी करने के लिए भारत से लोग नहीं गए थे, बल्कि पाकिस्तान के आतंकियों ने आकर भारत में समस्या पैदा की. वे धर्म के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे थे. यह बहुत ही भयानक है और बिल्कुल अस्वीकार्य है.”

आतंकवाद से लड़ने पर उन्होंने कहा, “जिस तरह से भारत आतंकवाद से लड़ रहा है, उसी तरह से इथियोपिया भी पूर्वी अफ्रीका में आतंकवाद से जूझ रहा है. मई के अंत में भारत से एक प्रतिनिधिमंडल भी इथियोपिया आ रहा है, जो आतंकी हमले और भारत की कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करेंगे.”

पाकिस्तान ने किया हमला, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी से तबाह कर दिया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *