पहलगाम हमले के बाद भी कम नहीं हुआ सैलानियों का जज्बा, विदेशी पर्यटक बोले- हमें यहां कोई डर नहीं

पहलगाम हमले के बाद भी कम नहीं हुआ सैलानियों का जज्बा, विदेशी पर्यटक बोले- हमें यहां कोई डर नहीं


Foreign Tourists in Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. देश की जनता सरकार और सेना से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है. पहलगाम हमले के बाद देश में काफी लोग कश्मीर में पर्यटन को खतरनाक बता रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की बात कह रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी जम्मू-कश्मीर के धरती पर पर्यटकों का आवागमन जारी है. विदेशी पर्यटकों ने कश्मीर को दुनिया का नंबर 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन कहा और कहा कि वह कश्मीर आकर काफी शानदार महसूस कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की यात्रा को लेकर बोले विदेशी पर्यटक

क्रोएशिया की एक टूरिस्ट एजेंसी विदेशी पर्यटकों के एक ग्रुप को लेकर जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पहुंची. टूरिस्ट एजेंसी के एक शख्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पिछले 10 सालों से आ रहे हैं और यहां कश्मीर की यात्रा उनके लिए हमेशा शानदार रही है.

उन्होंने कहा, “यह कश्मीर में मेरी 10वीं यात्रा है और यह हर बार शानदार रही है. मेरे लिए कश्मीर दुनिया का नंबर 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं.” उन्होंने कहा, “मैं क्रोएशिया और सर्बिया से लोगों को लेकर कश्मीर घूमने आया हूं, यह कश्मीर में उनकी पहली यात्रा है और मेरा ग्रुप बहुत खुश है.”

कश्मीर में सुरक्षा को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने पर कहा, “मैं कश्मीर में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मेरे मन में किसी तरह का डर नहीं है. कोई दिक्कत नहीं है.”

कश्मीर की यात्रा पर आए क्रोएशिया के पर्यटक ने क्या कहा?

क्रोएशिया से कश्मीर की यात्रा पर पहुंचे पर्यटक आदमी रियाकीचैन ने एएनआई से कहा, “मुझे कश्मीर आकर बहुत लगा. मैंने यहां काफी नए दोस्त बनाए हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, वो हमारा स्वागत करते हैं.”

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूछे सवाल पर रियाकीचैन ने कहा, “इस तरीके की घटना के बारे में सुनना आसान नहीं है. लेकिन मुझे कश्मीर में यात्रा करते हुए कोई डर महसूस नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, “पहलगाम जैसी घटना कभी-कभार होती है और ऐसा हर जगह देखने को मिलता है. तो अगर आपको लगता है कोई जगह असुरक्षित है, तो आपको अपने घर में हीं रहना चाहिए और हो सकता है कि ऐसा कुछ आपके घर में भी हो जाए तो आप क्या करेंगे. क्योंकि दुनिया में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.”

कश्मीर के लोगों के बारे में बोले विदेश पर्यटक

कश्मीर की यात्रा पर आए क्रोएशियन पर्यटक ने कहा कि कश्मीर के लोग बहुत अच्छे हैं. भारत एक शानदार देश है और यहां के लोग शांति से रहना और समृद्ध होना डिसर्व करते हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *