‘पहलगाम हमले पर तेजाब छिड़कने वाला पाप’, प्रणिति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया ‘तमाशा’ तो PM

‘पहलगाम हमले पर तेजाब छिड़कने वाला पाप’, प्रणिति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया ‘तमाशा’ तो PM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को “तमाशा” बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस टिप्पणी को न सिर्फ असंवेदनशील बताया, बल्कि इसे आतंकियों के हाथों मारे गए 26 लोगों के जख्मों पर “तेजाब डालने जैसा” बताया.

क्या कहा पीएम मोदी ने?
सदन में पीएम मोदी ने शिंदे के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की एक बिल्कुल नई सदस्य… उनको तो क्या ही कहें, उन्हें क्षमा करना चाहिए लेकिन कांग्रेस के उनके जो आका लिखकर देते हैं और उनसे बुलवाते हैं, खुद में हिम्मत नहीं है. उन्होंने ऑपरेशन को कहा कि यह तो तमाशा था. यह आतंकवादियों ने जिन 26 लोगों को मौत के घाट उतारा था, उस भयंकर क्रूर घटना पर यह तेजाब छिड़कने वाला पाप है. तमाशा कहते हो, आपकी असहमति हो सकती है, ये कांग्रेस के नेता बुलवाते हैं.



‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘उन्हें (प्रणिति शिंदे को) ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को तमाशा कहने के लिए मजबूर किया गया. यह उन 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है जो आतंकियों के हमले में मारे गए.” उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सुरक्षाबलों का मनोबल गिराती हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिकरण करती हैं.’

शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया था तमाशा
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर संसद में हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए था. उन्होंने कहा था, “ऑपरेशन सिन्दूर सरकार का मीडिया में तमाशा भर था. कोई नहीं बता रहा कि इस ऑपरेशन में क्या हासिल हुआ. कितने आतंकियों को पकड़ा गया? कितने फाइटर जेट खोए गए? इसकी जिम्मेदारी किसकी है? यह सरकार को जवाब देना चाहिए.”

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस का नहीं मिला साथ
 पीएम मोदी ने सदन में कहा, यूएन के 193 में सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला. विदेश नीति पर स्पष्टता से कह रहा हूं, दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *