पहले अक्षर पटेल पर 12 लाख जा जुर्माना, अब दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज को भारी नुकसान

पहले अक्षर पटेल पर 12 लाख जा जुर्माना, अब दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज को भारी नुकसान


Delhi Capitals Bowling Coach Munaf Patel Fined IPL 2025: आईपीएल 2025 में अभी तक हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रियान पराग जैसे नामी खिलाड़ियों को जुर्माना भुगतना पड़ा है. अब सजा पाने वाले लोगों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल का नाम शामिल हो गया है. यह मामला बुधवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का है, जहां सुपर ओवर में दिल्ली ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. दरअसल मुनाफ पटेल एक फैसले के लिए चौथे अंपायर से बहस करने लगे थे, उनपर लगे मैच फीस के 25 प्रतिशत के फाइन का कारण इसी घटना को बताया जा रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके बताया, “IPL की नियमावली में आर्टिकल 2.20 के तहत मुनाफ पटेल ने लेवल 1 के आरोप को स्वीकार कर लिया है. यह नियम खेल भावना के विपरीत जाकर गलत व्यवहार से संबंधित है.” IPL द्वारा जारी स्टेटमेंट में कारण नहीं बताया गया है कि पटेल को सजा क्यों सुनाई गई है, लेकिन अटकलें हैं कि दूसरी पारी के दौरान चौथे अंपायर से बहस उन्हें सजा मिलने का कारण है.

वीडियो खूब हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स 189 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी. डगआउट के पास मुनाफ पटेल जमीन पर बैठकर जूते के फीते बांध रहे थे, तभी उन्हें पास खड़े चौथे अंपायर से तीखे अंदाज में कुछ कहते देखा गया. जवाब में अंपायर ने भी पटेल से कुछ कहा और हाथों से इशारा भी किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

यह IPL 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका नहीं है. इससे पहले दिल्ली टीम के कप्तान अक्षर पटेल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा था. याद दिला दें कि मुंबई अभी तक आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को हराने वाली एकमात्र टीम है. आईपीएल 2025 में दिल्ली ने 6 मैचों में 5 जीत दर्ज कर ली हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है.

यह भी पढ़ें:

आ गई एक और नई लीग, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे इरफान पठान; बोले – कश्मीर के युवाओं में क्रिकेट…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *