SRH vs KKR 1st Innings Highlights: हेनरिक क्लासेन 39 गेंद में 105 रन और ट्रेविस हेड 40 गेंद 76 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों को खूब धोया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 278 रन बनाए. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम ही है.
क्लासेन और हेड की धुआंधार बैटिंग
हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंद में शतक जड़ा. वह 39 गेंद में 105 रनों पर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. इससे पहले ट्रेविस हेड ने 6 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 40 गेंद में 76 रनों की पारी खेली.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद में 32 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले. पावरप्ले में हैदराबाद ने बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन बना डाले. 6.5 ओवर में 92 के कुल स्कोर पर पहला विकेट गिरा तो तीन नंबर पर ईशान किशन की जगह हेनरिक क्लासेन को भेज दिया गया.
क्लासेन ने सिर्फ 17 गेंद में अर्धशतक लगाया और फिर 37 गेंद में शतक जड़ा. क्लासेन के बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. ट्रेविस हेड ने 40 गेंद में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली. हेड ने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. चार नंबर पर ईशान किशन बैटिंग के लिए आए. ईशान ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. अनिकेत वर्मा छह गेंद में 12 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इस सीजन में इतिहास रच दिया है. क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ क्लासेन SRH के लिए सबसे तेज 100 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं क्लासेन का ये शतक आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है.