पांचवां टेस्ट नहीं खेलने पर आई स्टोक्स की प्रतिक्रिया, बताया क्यों नहीं खेल रहे बतौर बल्लेबाज

पांचवां टेस्ट नहीं खेलने पर आई स्टोक्स की प्रतिक्रिया, बताया क्यों नहीं खेल रहे बतौर बल्लेबाज


भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच है. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने जब प्लेइंग इलेवन का एलान किया तो उसमें स्टोक्स का नाम न देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब पांचवां टेस्ट मिस करने पर स्टोक्स की प्रतिक्रिया आई है. 

मैं बहुत निराश हूं- बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने कहा, “यह जोखिम-लाभ का आकलन करने का मामला है. जोखिम इतना ज्यादा था कि इसे मौजूदा स्थिति से और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता. मैं ऐसा नहीं चाहता था, और मैं अपने किसी भी खिलाड़ी को इस तरह की चोट के जोखिम में डालने की उम्मीद नहीं करता हूं. मैं रिहैबिलिटेशन शुरू करूंगा और आगे जो कुछ भी करना है उस पर ध्यान केंद्रित करूंगा. बहुत निराश हूं, लेकिन मुझे इस तरह के फैसले लेने के लिए सामान्य से थोड़ा अधिक समय चाहिए था.”

स्टोक्स को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज से पहले छह से सात हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. स्टोक्स आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलने से निराश दिखे, लेकिन उनका मजाकिया लहजा बरकरार रहा. उन्होंने कहा, यह एक मांसपेशी की चोट है, जिसका उच्चारण मैं नहीं कर सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहूं (मुस्कुराते हुए). हमने यह फैसला लेने में जितना हो सका उतना समय लिया. 

स्टोक्स ने बताया क्यों नहीं खेले बतौर बल्लेबाज

स्टोक्स ने आगे कहा, “मैं आज सुबह यहां यह देखने आया था कि क्या मैं बल्लेबाज के तौर पर खेल सकता हूं या नहीं. स्कैन के नतीजे आने के बाद ही गेंदबाजी की संभावना खत्म हो गई थी. आपको मेडिकल टीम, बैज (मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम), के साथ बातचीत करने के लिए समय चाहिए होता है और फिर लगभग 20 मिनट खुद के लिए जिससे कि हम जो फैसला ले रहे हैं उसके बारे में पूरी तरह स्पष्ट हो सकें.”

स्टोक्स से जब यह पूछा गया कि क्या वह अपने काम के बोझ को अलग तरीके से प्रबंधित कर सकते थे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. जब मैं मैदान पर होता हूं तो जीतने के लिए खेलता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं. अगर मुझे लगता है कि मैच में कोई ऐसा पल है जहां मुझे अपना सब कुछ झोंकना होगा तो मैं ऐसा करूंगा क्योंकि यह टीम मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे लिए मायने रखता है, जीतना मेरे लिए मायने रखता है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *