पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में डूबा भारत का जहाज, पाकिस्तानी नौसेना ने 12 भारतीय क्रू सदस्यों क

पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में डूबा भारत का जहाज, पाकिस्तानी नौसेना ने 12 भारतीय क्रू सदस्यों क


Indian Cargo Ship drown in Pakistan : भारत का एक जहाज पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में डूब गया. जिसके बाद पाकिस्तान ने डूबे भारतीय जहाज के क्रू सदस्यों की जान बचाई है. पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) ने बुधवार (4 दिसंबर) को समुद्री बचाव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया. भारतीय मालवाहक जहाज MSV AL पिनानिपिर के डूबने के बाद बीच समुद्र में 12 भारतीय फंस गए थे.

PMSA ने बुधवार (4 दिसंबर) को एक बयान जारी कर कहा, “समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) को भारत के मुंबई MRCC का ईमेल मिला. जिसमें डूबे हुए जहाज से बचे लोगों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए सहायता का अनुरोध किया गया था.” जारी बयान के अनुसार, भारतीय कार्गो शिप पाकिस्तान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में डूबा था, जिसके 12 क्रू मेंबर्स बीच समुद्र में फंस गए थे.

भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने शुरू किया बचाव अभियान

भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान समुद्री एजेंसी ने कई अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान की शुरुआत की. PMSA ने एक जहाज को जीवित लोगों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी. वहीं, स्थानीय समुद्री क्षेत्र में अन्य वाणिज्यिक जहाजों को भी अलर्ट कर दिया गया. साथ ही उनसे बचाव में मदद करने का भी अनुरोध किया गया.

समुद्र में फंसे सभी 12 लोगों को बचाया गया

PMSA ने जारी बयान में आगे कहा, ‘त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी समन्वय के नतीजतन भारतीय कार्गो शिप के सभी 12 लोगों को बचा लिया गया. जो अंतरराष्ट्रीय SAR दायित्वों को बनाए रखने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए PMSA की प्रतिबद्धता को दिखाता है. यह ऑपरेशन राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना समुद्र में इमरजेंसी स्थिति का जवाब देने में PMSA की तत्परता और पेशेवर विशेषज्ञता दिखाता है.’

यह भी पढे़ंः सीरिया से आई तस्वीरों से चीन को लगा झटका! पाकिस्तान का पर्दाफाश, उइगर मुसलमान ले रहे ISIS-अलकायदा से ट्रेनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *