‘पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता…’, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया क्यों नहीं सुधर रहे

‘पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता…’, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया क्यों नहीं सुधर रहे


S Jaishankar on Pakistan: गुजरात दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी कई तरीकों से गलत हरकतों में संलिप्त है. 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं है. पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने मुंबई हमलों के गुनाहगार तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में सफलता हासिल की है. 

गुजरात के आणंद स्थित चारोतार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान पर बहुमूल्य समय बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 2008 का मुंबई आतंकी हमला भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, क्योंकि लोगों की भावनाएं प्रबल थी. जयशंकर ने कहा कि भारतीयों ने सामूहिक रूप से महसूस किया कि पाकिस्तान का ऐसा व्यवहार अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. 

‘पाकिस्तान पर बहुमूल्य समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं’ 

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और वो अपनी बुरी आदतों को जारी रखे हुए है. जब उनसे पूछा गया कि सरकार अब सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान पर शायद ही कभी चर्चा करती है तो एस जयशंकर ने स्पष्ट किया कि उन पर बहुमूल्य समय बर्बाद करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

‘काश मैं कह पाता कि पाकिस्तान बदल गया’ 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत बदल गया है, लेकिन काश मैं कह पाता कि पाकिस्तान भी बदल गया है. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जब सरकार बदली तो पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया गया कि अगर आतंकवादी कृत्य किए गए तो इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में दोहरा खेल खेला, पाकिस्तान ने जिस आतंकवाद के उद्योग को बढ़ावा दिया, वह अब उसे ही नुकसान पहुंचा रहा है. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान भी अफगानिस्तान में संघर्ष से कुछ हासिल करने की कोशिश कर रहा था, जबकि वहां अमेरिका और नाटो मौजूद थे.

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दोहरा खेल खेल रहा था. वो तालिबान के साथ भी दोहरा खेल खेल रहा था, दूसरे पक्ष के साथ भी. जब अमेरिकी चले गए तो दोहरा खेल जारी नहीं रह सका. इस दोहरे खेल से उन्हें जो भी लाभ मिल रहा था, वह भी खत्म हो गया.

 ये भी पढ़ें:

‘हमारे मामलों में टिप्पणी न करे, अपना देश संभाले’, वक्फ कानून पर बोला पाकिस्तान तो भारत ने याद दिलाई औकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *