Pakistan F-16 Down: भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू-कश्मीर रीजन में पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 को मार गिराया है. इसके अलावा, पाकिस्तान के दो JF-17 फाइटर जेट को भी भारत ने मार गिराया है. पाकिस्तान ने भारत की इस जवाबी कार्रवाई की पुष्टि भी की है. इसके अलावा, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए 8 मिसाइलों को भी हवा में नेस्तनाबूद कर दिया.
अमेरिका में बना है F-16
F-16 फाइटिंग फाल्कन एक अमेरिकी निर्मित चौथी पीढ़ी का सिंगल इंजन मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है. यह दुनिया के 25 से ज्यादा देशों की वायुसेना में सेवा में है, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है.
राफेल से बहुत पीछे है F-16
F-16 को मल्टीरोल फाइटर के रूप में डिजाइन किया गया है, जो हवाई श्रेष्ठता के साथ-साथ जमीन पर भी हमला कर सकता है. इसका रडार सिस्टम और हथियार इसे एक प्रभावी लड़ाकू विमान बनाते हैं, लेकिन यह भारत के राफेल जैसे 4.5वीं पीढ़ी के विमानों के मुकाबले तकनीकी रूप से बहुत पीछे है.
चीन ने दिया है JF-17
F-16 के अलावा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के जिन दो JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया है, वो चीन में बने हैं. इसकी लंबाई लगभग 14.9 मीटर, विंगस्पैन 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक होता है. यह विमान रूसी Klimov RD-93 या चीनी Guizhou WS-13 टर्बोफैन इंजन से लैस है, जो इसे लगभग Mach 1.6 (करीब 1,910 किमी/घंटा) की अधिकतम गति प्रदान करता है.
हमास की तरह हमला कर रहा पाकिस्तान
जम्मू में जिस तरह से मिसाइलें आसमान में एक साथ दिखीं, वैसा ही नजारा हाल ही में इजरायल में हामास के हमले के वक्त देखा गया था. कई छोटी-छोटी सस्ती मिसाइलें एक साथ छोड़ी गईं, जिनका मकसद ज़्यादा नुकसान करना नहीं बल्कि डर फैलाना था. इस हमले के बाद सैन्य जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना अब पूरी तरह एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. इस तरह की हरकतें सीधे-सीधे हामास जैसे आतंकी संगठनों से मेल खाती हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए, कई मिसाइलों को भी किया ध्वस्त