पाकिस्तान का ये जनरल कर रहा अल्लाह को याद, भारत से तनाव के बीच बताया क्यों PAK मना रहा जश्न?

पाकिस्तान का ये जनरल कर रहा अल्लाह को याद, भारत से तनाव के बीच बताया क्यों PAK मना रहा जश्न?


India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद सीजफायर की घोषणा कर दी गई थी. इसके लगभग 1 हफ्ते बाद पाकिस्तानी सेना के जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग ‘विजय का नहीं, शांति का जश्न मना रहे हैं’, जो देश की स्थिरता के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है. उन्होंने शांति के प्रति अपने देश की ‘प्रतिबद्धता’ पर बल दिया.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने चीन के सरकारी चैनल CGTV को दिए एक इंटरव्यू में भारत की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘हम भी विकास और स्थिरता की ओर बढ़ना चाहते हैं. हम पाकिस्तान के लोगों और अपनी आने वाली पीढ़ियों के प्रति कर्जदार हैं. इसलिए हमारी प्राथमिकता हमेशा शांति है.

अल्लाह के शुक्रगुजार हैं- अहमद शरीफ चौधरी
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने ने कहा कि पाकिस्तानी ‘जीत का नहीं, शांति का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों में विनम्रता है. हम जमीन से जुड़े हुए हैं और अल्लाह के शुक्रगुजार हैं.

अहमद शरीफ चौधरी का भड़काऊ बयान
पाकिस्तान के ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने भारत के खिलाफ बयानबाजी की है. इससे पहले उन्होंने तुर्किए की सरकारी मीडिया चैनल अनादोलु एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत अमेरिका नहीं और पाकिस्तान अफगानिस्तान नहीं है. भारत इजरायल नहीं और पाकिस्तान फिलिस्तीन नहीं है.

पाकिस्तान कभी नहीं झुकेगा- अहमद शरीफ चौधरी

अहमद शरीफ चौधरी ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान कभी नहीं झुकेगा. उन्होंने भारत पर मुसलमानों और सिखों पर अत्याचार का आरोप लगाया और कहा कि इससे घृणा और उग्रवाद बढ़ रहा है. पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. पाकिस्तान-भारत के साथ संघर्ष के बाद से इस तरह की बयानबाजी लगातार कर रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *