पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक सरकारी अधिकारी की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक सरकारी अधिकारी की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख


Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में एक सरकारी अधिकारी की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी दी है. सीएम अब्दुल्ला ने अधिकारी की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है और एक्स पर एक पोस्ट लिखा है.

उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, “राजौरी से दिल दहला देने वाली खबर आई है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया. कल तक वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरे द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे. आज उनके आवास पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी हुई, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा शहीद हो गए. इस दुखद क्षति पर मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही गोलाबारी

पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलाबारी की जा रही है. सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के कम से कम पांच जिलों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार गोले दागे हैं, जिससे पुंछ, मनकोट, मेंढर, नौशेरा, अखनूर, आर.एस.पुरा, अरनिया, सांबा और कठुआ तथा कई अन्य क्षेत्रों में नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की तरह से की जा रही इस नापाक हरकत पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘भारत अपने लोगों और क्षेत्र की पूरी ताकत से रक्षा करने का अधिकार रखता है.’

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Attack News Live: जम्मू के पास भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, PAK आर्मी की चेक पोस्ट को उड़ाया, आतंकी लॉन्च पैड भी किया तबाह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *