Sindoor Memorial: बीजेपी सांसद बृजलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने बीते महीने हुए पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वालों की याद में एक ‘सिंदूर मेमोरियल’ बनाने की मांग रखी है. बीजेपी सांसद ने लिखा है कि 26 पर्यटकों की धर्म के आधार पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा हत्यायें उनकी पत्नियों, छोटे बच्चों के सामने की गई वहां “सिंदूर मेमोरियल” बनाया जाय जो उनके बलिदान के साथ देश की एकजुटता का प्रतीक होगा.’ पहलगाम में स्मारक बनाकर मृतकों को श्रद्धांजलि भी होगी.
बृजलाल विदेश जाने वाले डेलिगेशन के सदस्य भी थे जो जेडीयू नेता संजय झा के नेतृत्व में जापान, मलेशिया, सिंगापुर समेत कई देशों का दौरा करके आया है और पाकिस्तान के फेक नेरेटिव की पोल दुनिया के सामने खोल कर आए हैं. बता दें कि बीते महीने पहलगाम में एक आंतकी हमला हुआ था. इस हमले में पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारी गई थी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.
बीजेपी सांसद बृजलाल का बयान
बीजेपी सांसद बृजलाल ने बताया, “मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें अजहर मसूद कब्र पर रो रहा है. यह वहीं अजहर मसूद है, जिसने भारत में तमाम लोगों की हत्या करवाई है. अगर वे नहीं सुधरे तो ऑपरेशन सिंदूर जैसी चीजें आगे भी जारी रहेगी. मैंने इस संबंध में पीएम मोदी को खत लिखा है और मांग की है कि सिंदूर मेमोरियल का निर्माण किया जाए, जो पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. ऐसा पहली बार देखने को मिला की कश्मीर के लोग आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए घरों से बाहर निकले. ऐसा तभी मुमकिन हो सका, जब वहां से आर्टिकल 370 को हटाया गया.