‘पाकिस्तान की साजिश’, सीमा हैदर पर हुए हमले को लेकर बोले वकील एपी सिंह

‘पाकिस्तान की साजिश’, सीमा हैदर पर हुए हमले को लेकर बोले वकील एपी सिंह


Seema Haider Attack Case: पाकिस्तान से आकर सचिन मीणा से शादी करके चर्चा में आई सीमा हैदर पर हाल ही में हमला हुआ. हमलावर की पहचान गुजरात के रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई. उसने सीमा हैदर पर काला जादू करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर वकील एपी सिंह ने कहा कि उसने सोची समझी साजिश के तहत काला जादू का नाम लिया है और इसमें पाकिस्तान की भी साजिश हो सकती है.

उन्होंने कहा, “सीमा सचिन मीणा के घर रघुपुरा पर जिस तरह से गुजरात से आए एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से घुसकर इस तरह से हमले की स्थिति बनाई और उसमें जब फंस गया और कानूनी शिकंजे में आ गया तो बहुत ही सोची समझी साजिश के तहत उसने काला जादू का नाम लिया. उससे एक तीर से वो दो निशाने मारना चाहता है. सीमा के चरित्र पर भी दोष लगा दो और काला जादू मानसिक स्थिति अव्यवस्था बताकर अपनी बचाव भी कर लो.”

‘पाकिस्तान की भी हो सकती है साजिश’

उन्होंने आगे कहा, “भारत में रह रही सीमा सचिन मीणा पूरी तरह से सनातन धर्म में रच बच चुकी है. हिंदू धर्म ग्रहण कर चुकी है. कट्टर सनातनी कट्टर हिंदू बन चुकी है. कट्टर सनातनी और कट्टर हिंदू में काला जादू अंधविश्वास का कोई मतलब नहीं रह जाता है. कहीं ना कहीं षड्यंत्र था. कहीं ना कहीं किसी ने सुपारी दी हो सीमा सचिन के लिए उनके परिवार के लिए और निश्चित तौर पे इसमें पाकिस्तान का भी हाथ हो सकता है.”

एपी सिंह पर भड़का सीमा का पहला पति गुलाम, दी भद्दी भद्दी गालियां

उधर, पाकिस्तान में रह रहे सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें वो सीमा हैदर और उनके वकील एपी सिंह को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है. पाकिस्तानी पति ने तो यहां तक कह दिया कि वो सीमा के मुंह पर थूकता है. इसके साथ ही उसने अपने लिए भारत की नागरिकता की भी मांग की.

गुलाम हैदर ने कहा कि अगर उसके चार बच्चों को भारत की नागरिकता देने की बात कही जा रही है तो सबसे पहले उसे नागरिकता दी जानी चाहिए. उसके बच्चे 2 सालों से भारत में रह रहे हैं. सीमा के वकील को लेकर उसने कहा कि सबसे पहले उस वकील को जेल में डाल देना चाहिए जो अवैध तरीके से रह रही सीमा का साथ दे रहा है. वो तो देश का दुश्मन है.

सीमा हैदर को लेकर वो बोला कि सीमा के मुंह पर मैं थूकता हूं. क्या है सीमा की शक्ल में, मैं उसको जूते का तला भी नहीं समझता. सीमा को बार-बार मीडिया वालों ने दिखाकर क्या से क्या बना दिया है. सीमा क्या है. उसको तो जेल में डाल देना चाहिए.  

ये भी पढ़ें: ‘मेरा बेटा मुसलमान है, खतरे में उसकी जान है’, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने क्यों कही ये बात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *