पाकिस्तान के खास दोस्त ने भारत से बढ़ाई करीबी, दिया है ऐसा तोहफा, शहबाज सरकार को लगेगा झटका

पाकिस्तान के खास दोस्त ने भारत से बढ़ाई करीबी, दिया है ऐसा तोहफा, शहबाज सरकार को लगेगा झटका


पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. उसके करीबी दोस्त अजरबैजान ने भारत के साथ रिश्ते आगे बढ़ाते हुए अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है. जुलाई से यह सेवा शुरू हो जाएगी. दिल्ली और मुंबई के लिए पहले ही अजरबैजान की राजधानी बाकू से डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट हो रही हैं. 

अजरबैजान के इस फैसले से न सिर्फ भारत के साथ उसके रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि पाकिस्तान को भी करारा झटका लगेगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में अजरबैजान सरकार का यह फैसला काफी अहमियत रखता है क्योंकि पाकिस्तान बार-बार इस्लामिक मुल्कों के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाकर भारत को घेरने की कोशिश करता रहा है.

बाकू से अहमदाबाद के लिए हर दिन चलेंगी फ्लाइट्स
इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाल से बताया कि 4 जुलाई से बाकू और अहमदाबाद के बीच ये फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं, जो हफ्ते में चार दिन चलेंगी. अजरबैजान का नेशनल एयर कैरियर AZAL मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के लिए चार दिन ये डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने वाला है. फिलहाल AZAL बाकू से मुंबई और दिल्ली के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट करता है.

सूत्रों ने बताया कि भारत के दक्षिणी बंदरगाहों पर अजरबैजान से कार्गो के जरिए सोडा ऐश पहुंचाया गया, जिसके बाद फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया गया है. हिंद महासागर में काम करने वाली अजरबैजान कैस्पियन शिपिंग कंपनी ने पहली बार कत्तुपल्ली और कांडला के बंदरगाहों पर सोडा ऐश पहुंचाया था.

अभी मुंबई और दिल्ली के लिए चलती हैं फ्लाइट्स
मौजूदा समय में बाकू से मुंबई के लिए मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के लिए रेगुलर फ्लाइट चलती हैं, लेकिन 16 जून से ये फ्लाइट्स हर दिन के लिए शेड्यूल की जाएंगी. वहीं, दिल्ली के लिए सोमवार, बुधवार और शनिवार तीन दिन के लिए रेगुलर फ्लाइट हैं. दोनों देशों के बीच चल रही इन फ्लाइट्स के चलते अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 2024 में इंडियन टूरिस्ट की संख्या सबसे ज्यादा रही.

अजरबैजान ने भारत के साथ साइन किया त्रिपक्षीय समझौता
अजरबैजान ने भारत के साथ एक और समझौते पर भी साइन किए हैं. एनर्जी वीक के दौरान इसी साल अजरबैजान ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र में रणनीतिक अवसरों का पता लगाने के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अजरबैजान भारत का महत्वपूर्ण एनर्जी सप्लायर है, वह भारतीय तेल कंपनियों में निवेश करता है.

पहलगाम हमले पर अजरबैजान ने जताया शोक
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीयों को लेकर अजरबैजान सरकार ने दुख जताया था. उन्होंने हमले के बाद भारत सरकार को पैगाम भेजा था. वहीं, पिछले महीने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जब अजरबैजान गए तो जॉइंट प्रेस इवेंट में उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाया, लेकिन अजरबैजान के प्रधानमंत्री इल्हाम अलीव ने इस मुद्दे पर बात ही नहीं की.

यह भी पढ़ें:-
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PAK एक्सपर्ट क्यों करने लगे पीएम मोदी की तारीफ, बोले- 2034 तक कोई नहीं जो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *