आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑलराउंडर विपराज निगम ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के यासिर शाह के बॉलिंग की वीडियोज देखकर गेंदबाजी सीखी है. विपराज का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक इस सीजन में तीन विकेट हासिल किए हैं.

क्रिकबज से बात करते हुए विपराज ने बताया कि यासिर जिस तरह गेंदबाजी करते थे, उन्होंने भी वैसे ही गेंदबाजी करनी शुरू कर दी. इसके लिए वह यासिर की गेंदबाजी की वीडियो देखा करते थे.
उन्होंने बताया कि ‘शुरुआत से ही यासिर इकलौते लेग स्पिनर हैं, जिन्हें मैंने देखा और लगा कि मैं उनकी तरह गेंदबाजी कर सकता हूं. मुझे महसूस हुआ कि कुछ चीजे हैं, जो मैं उनसे सीख सकता हूं.’

विपराज ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से भी सभी को इंप्रेस किया है. उन्होंने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले.

विपराज ने पहले डेवन कॉन्वे और इसके बाद शिवम दुबे को आउट किया. जिसकी वजह से उनकी टीम ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया. विपराज ने डेब्यू मैच में भी एक विकेट निकाला था.

विपराज ने तीन मैचों में कुल तीन विकेट लिए हैं. लेग स्पिन के अलावा वह बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
Published at : 06 Apr 2025 05:16 PM (IST)