पाकिस्तान के नाम एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत, ओमान को 93 रनों से रौंद डाला

पाकिस्तान के नाम एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत, ओमान को 93 रनों से रौंद डाला


पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया है. ये एशिया कप 2025 में रनों की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में पाक टीम ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में ओमान की पूरी टीम सिर्फ 67 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ये एशिया कप 2025 में पहली जीत है, और उसे अब 14 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलना है.

बैटिंग में पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे, लेकिन मोहम्मद हारिस ने 63 रनों की पारी खेल समां बांधा. उनके अलावा फखर जमान ने नाबाद 23 रन और साहिबजादा फरहान ने 29 रनों का योगदान दिया. दूसरी ओर ओमान के लिए सिर्फ 3 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू पाए. आमिर कलीम ने 13 रन और हम्मद मिर्जा ने 27 रन बनाए. वहीं 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए शकील अहमद ने 10 रन बनाए.

एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में रनों की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अफगानिस्तान है, जिसने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हराया था. जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया है.

ओमान की टीम ने अपने 9 विकेट 51 रन पर गंवा दिए थे. आखिरी विकेट के लिए शकील अहमद और समय श्रीवास्तव ने करीब 4 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों को तरसाया. दोनों ने 16 रन जोड़े, लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते ओमान की हार निश्चित थी. पाकिस्तान की ओर से 6 गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सभी को कम से कम एक विकेट जरूर मिला.

ग्रुप A की पॉइंट्स टेबल

ओमान पर 93 रनों की विशाल जीत के बाद भी पाकिस्तान ग्रुप A की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर भारत है, जिसने UAE को 9 विकेट से रौंद डाला था. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः ओमान और UAE हैं. बता दें कि ग्रुप में पहले 2 स्थानों पर रहने वाली टीमों को सुपर-4 चरण में एंट्री मिलेगी.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के लिए रेड अलर्ट! ये 3 पाकिस्तानी प्लेयर बन सकते हैं भारत के लिए बड़ी मुसीबत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *