‘पाकिस्तान जंग के लिए तैयार’, बिलावल भुट्टो ने फिर दी भारत को धमकी, ट्रंप से कर दी ये बड़ी मांग

‘पाकिस्तान जंग के लिए तैयार’, बिलावल भुट्टो ने फिर दी भारत को धमकी, ट्रंप से कर दी ये बड़ी मांग


Bilawal Bhutto On Indus Water Treaty: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया से मदद मांग रहा है. उसका कहना है कि वो भारत से बातचीत और कूटनीति के रास्ते शांति चाहता है और दुनिया इसमें मदद करे. वहीं पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को युद्ध की धमकी दी है. भुट्टो ने कहा कि सिंधु जल संधि भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैशप्लाइंट बन सकती है.

बिलावल के नेतृत्व में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल लंदन गया था. इस दौरान भुट्टो ने कहा कि पानी पाकिस्तान की लाइफलाइन है और इसको लेकर कोई समझौता नहीं होगा. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि पानी रोकना युद्ध की घोषणा मानी जाएगी. पीपीपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है और पाकिस्तान ने हमेशा बातचीत और कूटनीति के जरिए समस्याओं को सुलझाने की बात की है. भारत गलत जानकारी और भ्रामक सूचनाएं फैला रहा है.

अमेरिका में बिलावल ने क्या कहा?

इससे पहले बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में सीजफायर के लिए अमेरिका की भूमिका के लिए फिर से शुक्रिया अदा किया. भुट्टो ने कहा, “संकट की इस घड़ी के दौरान अमेरिकी सरकार, राष्ट्रपति ट्रंप, मार्को रूबियो ने जो भूमिका निभाई है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं. इनकी बदौलत ही हम सीजफायर हासिल करने में सफल रहे.” सीजफायर के लिए एक तरफ पाकिस्तान लगातार अमेरिकी की शान में कसीदे पढ़ रहा है तो दूसरी तरफ भारत साफ कर चुका है कि सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है.

‘हम सुरक्षित नहीं हैं’

बिलावल ने कहा, “हमारा मैसेज ये रहा है कि युद्ध विराम एक शुरुआत है लेकिन हम बातचीत और कूटनीति के रास्ते शांति की खोज में मदद चाहते हैं. भारत के एकतरफा कदमों की वजह से क्षेत्र पहले जितना सुरक्षित नहीं रहा. इस संघर्ष के बाद हम सभी पहले की तुलना में बहुत कम सुरक्षित हैं.”

ये भी पढ़ें: ‘चलो बुलावा आया है, US ने बुलाया है…’ ये सुनते ही खुशी से उछल पड़ा PAK का Failed मार्शल आसिम मुनीर, अब लगा 440 वोल्‍ट का झटका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *