पाकिस्तान का चीन से काफी अच्छा संबंध रहा है और वह अब अमेरिका को भी साधने में लगा है. पाक आर्मी के चीफ आसिम मुनीर बीते दिनों अमेरिका दौरे पर गए थे. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान दौरे पर आएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप सितंबर में पाक का दौरा कर सकते हैं. इसको लेकर पाकिस्तान की लोकल मीडिया में कई खबरें चली हैं.
व्हाइट हाउस ने बीते दिनों सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का दमदार अंदाज में स्वागत किया था. मुनीर के अमेरिका दौरे के बाद दोनों ही देशों के संबंध मजबूत होने की खबर है. अब ट्रंप भी पाक का रुख कर रहे हैं. वे सितंबर में इस्लामाबाद आ सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें ट्रंप के दौरे को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है और व्हाइट हाउस ने भी अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
करीब 19 साल बाद होगा ये कारनामा
अगर ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान दौरे पर जाते हैं तो 19 साल बाद बड़ा कारनामा होगा. पिछले लगभग दो दशकों में कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश मार्च 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गए थे, लेकिन उनके बाद अभी तक कोई नहीं गया. बुश से पहले बिल क्लिंटन 2000 में पाक दौरे पर गए थे. हालांकि वे कुछ ही घंटे रुके थे.
भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप ने किया बड़ा दावा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. भारत के ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके जवाब में पाकिस्तान सेना ने भारतीय शहरों पर हमला करने की कोशिश की थी. हालांकि इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई थी. ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी वजह से सीजफायर पर सहमति बनी थी.