पाकिस्तान ने अब किसके खिलाफ छेड़ दी जंग? PAK वायुसेना ने किए हवाई हमले, भारत पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तान ने अब किसके खिलाफ छेड़ दी जंग? PAK वायुसेना ने किए हवाई हमले, भारत पर लगाया बड़ा आरोप


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खोस्त और नंगरहार प्रांतों में हवाई हमले किए हैं. रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान की वायुसेना ने डूरंड लाइन के पास की, जहां से पाकिस्तान में घुसपैठ करने की आशंका बनी रहती है.

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक़, इन हमलों का लक्ष्य तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और हाफिज गुल बहादुर समूह को निशाना बनाना था. ये दोनों गुट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय हैं. वहीं 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से TTP ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक हमले बढ़ा दिए. इन हमलों में अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं.

पाकिस्तान के आरोप और तालिबान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान के तालिबान सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि वह TTP और दूसरे चरमपंथी समूहों को शरण दे रही है. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि भारतीय एजेंसियां अफगानिस्तान में सक्रिय हैं और पाकिस्तान विरोधी गुटों को मदद कर रही हैं. दूसरी ओर, तालिबान प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वे किसी दूसरे देश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. पाकिस्तान को तालिबान के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए.

सेना प्रमुख असीम मुनीर की चेतावनी
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कई बार चेतावनी दी थी कि अगर अफगान तालिबान ने आतंकियों पर रोक नहीं लगाई तो पाकिस्तान खुद कार्रवाई करेगा. अब हुए हवाई हमले इसी चेतावनी का नतीजा माने जा रहे हैं. तालिबान नेता भी इसे लेकर कड़े रुख अपनाए हुए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है.

बढ़ता तनाव और युद्ध का खतरा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हाल ही में पाकिस्तान में तालिबान विरोधी अफगान समूहों की बैठक आयोजित की. इसे तालिबान ने अपनी सरकार को अस्थिर करने की साजिश माना है. हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: US Tariff: ‘भारत ने नहीं छोड़ा अड़ियल रवैया तो ट्रंप भी…’, टैरिफ को लेकर अमेरिकी अधिकारी ने दिया बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *