Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi: भारत की सीमा पर इस समय हालात सामान्य नहीं है. पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, चीन के साथ हाल में ही भारत के संबंध बेहतर हुए हैं. वहीं, बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां भी हालात सामान्य नहीं है. दोनों देशों के सीमा बलों के बीच आए दिन तनाव बना रहता है.
इस सब मुद्दों को लेकर सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी प्राथमिकता बॉर्डर को और ज्यादा सुरक्षित और मजबूत बनाना है.
कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर में 2024 में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी हुई थी. ऐसे में कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने कहा, “2024 में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ बड़ी है. कश्मीर के डोडा में सबसे ज्यादा आतंकी गतिविधियों को देखा गया है. इसमें 80 प्रतिशत से अधिक आतंकी पाकिस्तान से है.” कश्मीर में बेहतर होते हालात को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब आतंकवाद की जगह पर्यटन बढ़ रहा है.
चीन के साथ बॉर्डर पर हालात को लेकर कही ये बात
लंबे समय बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने की सहमति बन गई है. ऐसे में चीन को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति संवेदनशील है, लेकिन स्थिर है. हम हर तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं. हमारी तैयारी बेहतर है. हमारी पहली प्राथमिकता को सुरक्षित और मजबूत करना है.
(खबर अपडेट हो रही है…)