Pakistan vs Zimbabwe 1st T20I: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हरा दिया है. पाकिस्तान ने नए खिलाड़ियों के दम पर 57 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला रविवार को बुलावायो में खेला गया. तैयब ताहिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए दमदार प्रदर्शन किया. ताहिर ने 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इरफान खान ने भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. इस दौरान उस्मान खान ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. तैयब ताहिर ने नाबाद 39 रन बनाए. ताहिर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इरफान खान ने 15 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए.
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके लिए ओपनर मरुमानी ने 33 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान सिकंदर रजा ने 39 रनों की पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. इस तरह पूरी टीम 15.3 ओवरों में 108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसे 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने घातक गेंदबाजी की. ये दोनों ही टीम के नए खिलाड़ी हैं. सुफियान ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. अबरार ने 3.3 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. हारिस रउफ को दो विकेट मिले. जबकि जहानदाद खान को 1 विकेट मिला.
बता दें कि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 से पहले वनडे सीरीज खेली गई थी. इसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें : Vaibhav Suryavanshi Income: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से करोड़पति बने वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिलेंगे पूरे पैसे? जानें क्या है कारण