पाकिस्तान ने मार गिराए भारत के राफेल फाइटर जेट? सवाल पर क्या बोले डसॉल्ट एविएशन के CEO एरिक ट्र

पाकिस्तान ने मार गिराए भारत के राफेल फाइटर जेट? सवाल पर क्या बोले डसॉल्ट एविएशन के CEO एरिक ट्र



<p style="text-align: justify;">डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 3 राफेल जेट मार गिराने के पाकिस्तान के दावों को तथ्यात्मक रूप से गलत करार देते हुए खारिज किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फ्रांसीसी पत्रिका चैलेंजेस को दिए गए इंटरव्यू में ट्रैपियर ने कहा कि पाकिस्तान तीन राफेल विमानों को मार गिराने का जो दावा कर रहा है, वह बिल्कुल भी सच नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट को भारतीय वायुसेना से ऐसा कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है, जिसमें इस तरह के किसी नुकसान की बात कही गई हो.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन ने राफेल का बताया बेजोड़</strong><br />ट्रैपियर ने कहा कि हम पहले से ही जानते हैं कि पाकिस्तान तीन राफेल विमानों को नष्ट करने के बारे में जो कह रहा है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि जब इस मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी तो इसकी सच्चाई कई लोगों को चौंका सकती है. पेरिस एयर शो से ठीक पहले दिए गए इंटरव्यू में ट्रैपियर ने राफेल को एक बेहतरीन मल्टीरोल फाइटर जेट बताया. उन्होंने कहा कि अगर आपको हवा से हवा में युद्ध, टोही, ज़मीनी हमले और विमानवाहक पोत की तैनाती में सक्षम एक भी विमान चाहिए तो इसके लिए राफेल बेजोड़ है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने क्या दावा किया था ?</strong><br />भारत ने पहले ही इस बात से इनकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके किसी भी लड़ाकू विमान को नष्ट किया गया. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पहले दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हवाई हमलों के बाद जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने तीन राफेल सहित पांच भारतीय विमानों को मार गिराया और भारतीय सैनिकों को पकड़ लिया. हालांकि इन दावों का समर्थन करने के लिए आसिफ ने कोई सबूत नहीं दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत के रक्षा विश्लेषकों ने पाकिस्तान के इस बयान को महज दुष्प्रचार बताकर खारिज कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के <a title="पहलगाम" href="https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के जवाब में भारत ने <a title="ऑपरेशन सिंदूर" href="https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor" data-type="interlinkingkeywords">ऑपरेशन सिंदूर</a> शुरू किया था, जिसके तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-pune-bridge-collapse-pm-modi-spoke-to-cm-devendra-fadnavis-mallikarjun-kharge-demand-accountability-2962950">पुणे पुल हादसा: PM मोदी ने CM फडणवीस को किया कॉल, खरगे बोले- जवाबदेही जरूरी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *