भारत के दो पड़ोसी पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक सीक्रेट एयरफोर्स डील का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान वायु सेना (PAF) और बांग्लादेश वायु सेना (BAF) के बीच 15 से 19 अप्रैल, 2025 के दौरान एक सीक्रेट मीटिंग हुई, जो लीक हो गई. भारतीय खुफिया एजेंसी इसे लेकर अलर्ट है.
सीक्रेट डील की खुफिया जानकारी लीक
पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई महत्वपूर्ण बातचीत को इंटरसेप्ट किया गया. इसमें खुलासा हुआ कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आधुनिक युद्ध का हिस्सा माने जा रहे ड्रोन स्वार्मिंग और ऑटोमैटिक हथियारों के साझा विकास पर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों देश ड्रोन वॉरफेयर, कम्युनिकेशन, साइबर युद्ध के क्षेत्रों में साझेदारी का दायरा बढ़ा रहे हैं.
बांग्लादेश के साथ ड्रोन वॉरफेयर टेक्नोलॉजी शेयर करने की तैयारी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ ड्रोन वॉरफेयर टेक्नोलॉजी शेयर करेगा. इसके अलावा दोनों देश मिलकर एक टैक्टिकल एयर डेटा लिंक सिस्टम बनाने की भी तैयारी में हैं. यह एक एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन चैनल है, जो सैन्य विमानों, जहाजों और जमीनी सुरक्षा बलों को वास्तविक समय में लक्ष्य की जानकारी देता है. इसका उपयोग जमीन से हवा और हवा से हवा में संचालन के लिए किया जाता है.
ढाका को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कर रहा पाकिस्तान
माना जा रहा है कि पाकिस्तान, जिसने चीन की मदद से अपनी ड्रोन युद्ध क्षमताओं को तैयार किया है अब ढाका को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर कर रहा है. दोनों देशों के बीच एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा प्रणालियों पर भी बातचीत हुई है. पाकिस्तान ने एंटी मैलवेयर प्रोटोकॉल और आक्रामक साइबर प्रशिक्षण मॉड्यूल की पेशकश की है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में बांग्लादेश के राष्ट्रपति शहाबुद्दीन को हटाने पर चर्चा हुई. उनकी जगह ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाने पर चर्चा की जा रही है जो पाकिस्तानी सेना को सपोर्ट करता हो. कई ऐसे दस्तावेज खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे हैं, जो टोही और सैटेलाइट आधारित आईएसआर क्षमताओं के बढ़ाने की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि इसमे चीन की सहायता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : मोहम्मद यूनुस ने US संग टैरिफ डील पर थपथपाई अपनी पीठ, बोले- ‘भारत समझौता करने में हुआ फेल’