पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, 18 की मौत; PAK बोला- अटैक में अफगानी नागरिक शामिल

पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, 18 की मौत; PAK बोला- अटैक में अफगानी नागरिक शामिल


Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित बन्नू छावनी पर हुए आतंकवादी हमले में 5 पाकिस्तानी सैनिकों और 13 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 16 आतंकवादी मार गिराए गए, जिनमें चार आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे.

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार ( 05 मार्च, 2025 ) को एक बयान जारी कर बताया कि खुफिया रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई है कि इस हमले में अफगान नागरिक शामिल थे.

कैसे हुआ हमला?
आतंकियों ने विस्फोटकों से लदे दो वाहनों को बन्नू छावनी की दीवार से टकराया. धमाकों के बाद कई आतंकवादी छावनी में घुसने की कोशिश करने लगे. पाकिस्तानी सैनिकों ने तेजी से जवाबी कार्रवाई की और सभी 16 आतंकवादियों को मार गिराया.

भीषण गोलीबारी में 5 सैनिक मारे गए
आत्मघाती धमाकों से एक मस्जिद और एक आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे 13 नागरिकों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी सरगनाओं की ओर से निर्देशित और सुनियोजित था.

ISPR ने कहा, “इस्लामाबाद को उम्मीद है कि अफगान सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगी और अपनी धरती को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगी.”

हमले की जिम्मेदारी किसने ली?
इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर से जुड़े “जैश अल फुरसान” संगठन ने ली है. यह समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई गुटों में से एक है. हमले की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, खैबर-पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी और मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने कड़ी निंदा की. सरकार ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

क्या पाकिस्तान करेगा जवाबी कार्रवाई?
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि वह सीमा पार से उत्पन्न होने वाले खतरों के जवाब में आवश्यक कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखती है. अब यह देखना होगा कि इस्लामाबाद इस हमले पर क्या कार्रवाई करता है.

यह भी पढ़ें- ‘इंडियंस आर बैड’, भारतीय मूल की नर्स संग अमेरिका में क्रूरता, कॉलरबोन टूटी, चेहरे पर फ्रैक्चर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *