पाकिस्तान में इन जगहों पर बॉलीवुड गानों पर लगा बैन, सरकार बोली- लापरवाही हुई तो…

पाकिस्तान में इन जगहों पर बॉलीवुड गानों पर लगा बैन, सरकार बोली- लापरवाही हुई तो…


Pakistan Ban On Bollywood Dance: भारत के फिल्मी गाने और डांस की दुनिया में अलग जगह है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसका सुरूर देखने को मिलता है. ताजा घटनाक्रम में बॉलीवुड के गानों और डांस पर बैन लगा दिया गया है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया, जिसके तहत सरकार और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स न तो बॉलीवुड गाने गा सकेंगे और न ही इन गानों पर डांस कर सकेंगे.  

दरअसल, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने प्रांत के सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में छात्रों के भारतीय (बॉलीवुड) गानों पर नाचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश लागू करने के लिए के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है कि सरकारी और निजी कॉलेजों में आयोजित होने वाले फन फेयर/खेलकूद समारोह में छात्र एवं शिक्षक मंच पर या क्लास में भारतीय गीतों पर नाचते देखे गए हैं. शिक्षण संस्थान शिक्षा देने वाली जगह है और यहां पर ऐसा नहीं होनी चाहिए.

आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई  

सर्कुलर में आगे कहा गया कि आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों को निर्देश जारी करें कि वे शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी अनैतिक गतिविधियों से दूर रहें. लापरवाही की स्थिति में संबंधित प्राचार्य, उपनिदेशक और शिक्षा निदेशक (महाविद्यालय) को जिम्मेदार ठहराया जाएगा साथ ही उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तान ने बॉलीवुड गानों को बताया अश्लील

सर्कुलर में साफ-साफ कहा गया है कि कॉलेजों में खेल समारोहों और फन फेयर्स में भारतीय गानों पर नाचना और इस तरह की परफॉर्मेंस, अश्लील कपड़े पहनना और अश्लील भाषा का इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. उच्च शिक्षा आयोग ने ये भी कहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं दोनों की शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ध्यान देना कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आसमान में हुई चोरी! गायब हुआ प्लेन का पहिया, तलाश में जुटीं एजेंसियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *