पाकिस्तान में ईरानी राजदूत अमेरिका की मोस्ट वांडेट लिस्ट में शामिल, FBI ऑफिसर की किडनैपिंग का आ

पाकिस्तान में ईरानी राजदूत अमेरिका की मोस्ट वांडेट लिस्ट में शामिल, FBI ऑफिसर की किडनैपिंग का आ


ईरान और अमेरिका के बीच एक बार हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने पाकिस्तान में ईरान के राजदूत रेजा अमीरी मोगदम को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. उन पर साल 2007 में एक रिटायर्ड अमेरिकी FBI एजेंट रॉबर्ट लेविंसन के अपहरण की प्लानिंग करने और उसे छिपाने का आरोप है.

दो और ईरानी अधिकारी को लिस्ट में शामिल किया गया

एफबीआई ने मोगदम के अलावा 2 और सीनियर ईरानी खुफिया अधिकारियों तागी दानेश्वर (सैय्यद तागी घामी) और गुलामहुसैन मोहम्मदनिया को भी मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया है. एफबीआई ने तीनों की तस्वीर वाला एक पोस्टर भी जारी किया है. रॉबर्ट लेविंसन 2007 में ईरान के किश द्वीप गए थे और अगले दिन गायब हो गए थे. तब से लेकर अब तक उनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

FBI अधिकारी की किडनैपिंग का आरोप

एफबीआई के अनुसार रेजा अमीरी मोगदम की देखरेख में रॉबर्ट लेविंसन को अपहरण करने का ऑपरेशन चलाया गया और इस मामले में ईरान सरकार की भूमिका छिपाया. मोगदम पहले रान के खुफिया मंत्रालय (MOIS) में एक सीनियर अधिकारी के रूप में काम चुके हैं. यूरोप में ईरान के एजेंट उन्हीं की निगरानी में काम किया करते थे. एफबीआई अभी भी पता लगाने में जुटी है कि लेविंसन का अपहरण किन लोगों ने और कैसे किया.

FBI अधिकारी की हो गई होगी मौत- अमेरिका

अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने रॉबर्ट लेविंसन को हिरासत में ले लिया और हो सकता है इसी दौरान उनकी मौत हो गई होगी. द वीक मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई के सीनियर अधिकारी स्टीवन जेन्सेन ने कहा, ईरान के तीन खुफिया अधिकारी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने रॉबर्ट लेविंसन का अपहरण किया. ईरान सरकार ने इस मामले को दबा कर रखा. हो सकता है बाद में लेविंसन की कैद में ही मौत हो गई होगी. एफबीआई उसके अपहरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को खोजना जारी रखेगी.

ईरान ने नहीं स्वीकार की हिरासत में लेने की बात

ईरान ने कभी भी रॉबर्ट लेविंसन को हिरासत में लेने की बात स्वीकार नहीं की और कहा कि वह बहुत पहले देश छोड़ चुके थे. अमेरिका ईरान के खुफिया अधिकारी मोहम्मदनिया पर यह भी आरोप लगाया है कि वह एजेंट के लापता होने का दोष पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र के एक आतंकवादी ग्रुप पर डालने की कोशिश कर रहा था ताकि ईरानी सरकार से दोष हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें : सीरिया में टीवी चैनल पर न्यूज पढ़ रही थी फीमेल एंकर, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी, हड़बड़ाकर भागी; VIDEO



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *