Congress on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर बुधवार (7 मई) को कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक कर अपना पूर्ण समर्थन दिया.
कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत कांग्रेस कार्यसमिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे.
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने की सेना के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक व साहसिक कार्रवाई को पार्टी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.
हम सैनिकों के साहस, संकल्प और राष्ट्रभक्ति को करते हैं सलाम- खरगे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “कांग्रेस को भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर साहसिक व निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस ने साफतौर पर सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति स्पष्ट व अडिग है. हमारे महान देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक जरूरत है.
खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है. कांग्रेस भारतीय सैनिकों को देश की रक्षा, एकता और आजादी को महफूज रखने के लिए पूरा समर्थन दे रही है.
राहुल गांधी ने सेना के जवानों को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भारतीय सशस्त्र बल को लेकर चर्चा हुई, जिस पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने भी समर्थन किया. वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सेना के जवानों को अपनी शुभकामनाएं और स्नेह व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति सशस्त्र बलों को अपना पूरा समर्थन देती है.
कांग्रेस कार्यसमिति ने लिया बड़ा फैसला
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि फिलहाल कुछ दिनों के लिए कांग्रेस के सभी राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान ये सुझाव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिया कि मौजूदा हालात में पार्टी को अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रोक देना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के फैसले की पुष्टि की
पार्टी के इस निर्णय की औपचारिक पुष्टि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की. उन्होंने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘संविधान बचाओ रैलियां’ समेत सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को रोकने का निर्णय लिया गया है.”
वेणुगोपाल ने कहा, “यह निर्णय हमारे जवानों और सेना के साथ पूर्ण एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है. इस संकट की घड़ी में कांग्रेस राजनीतिक गतिविधियों को विराम देकर राष्ट्रीय हित में खड़ी है.”